Honor का यह लैपटॉप भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Honor MagicBook X16 2024 : दुनिया में आज के समय में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत बढ़ गया है, इसलिए मार्केट में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की डिमांड बहुत बढ़ गई है। मार्केट में बहुत सारे कंपनियों के गैजेट्स उपलब्ध है। इसमें Honor कंपनी के प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में बहुत पसंद करते है। Honor कंपनी स्मार्टफोन के साथ अन्य प्रोडक्ट का भी निर्माण करती है, इसी बीच कंपनी ने भारतीय मार्केट में नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Honor MagicBook X16 2024 है। इस लैपटॉप में बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ नए शानदार अपडेट्स देखने को मिलेंगे। अगर आप भी कोई नया लैपटॉप बजट में लेना चाहते है तो आपके लिए यह लैपटॉप बेहतर रहेगा। इसलिए जानिए Honor MagicBook X16 2024 के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Features
Display : Honor MagicBook X16 लैपटॉप में 16 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले दिया है, जो 1920 x 1200 पिक्सेल का FHD रेजोलुशन देता है। साथ 300 निट्स का पिक ब्राइटनेस देता है। 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 89% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है।
Camera : Honor MagicBook X16 लैपटॉप में फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 720P HD कैमरा दिया है जो Video Recording/Video Chat करने के लिए रहेगा।
Battery : Honor MagicBook X16 लैपटॉप में 60 Wh की 3 Cell वाली Li-polymer बैटरी दी है। जो पुरे 12 घंटे तक चलने में सक्षम रहेगी।
RAM & Storage : Honor MagicBook X16 लैपटॉप में 8GB LPDDR4x RAM के साथ 512 GB तक SSD कार्ड स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह लैपटॉप Windows 11 OS पर चलेगा। इसमें 12th Generation Intel® Core™ i5-1235U बेस 1.3GHz,Up to 4.4GHz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में HDMI, WiFi, Bluetooth v5.1, 2 x USB 3.0, 1 x USB Type-C, Fingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone फीचर्स दिए है। Fingerprint power button दिया जिससे लैपटॉप चालू बंद कर सकते है।
MagicBook X16 की कीमत
Honor MagicBook X16 लैपटॉप की बॉडी Aluminium मिश्र धातु से बनी जो इस लैपटॉप के लुक को Stylish बनाती अट्रैक्टिव बनाता है। Honor के इस शानदार MagicBook X16 2024 लैपटॉप की भारतीय बाजार में 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाले सिंगल स्पेस Grey कलर वाले लैपटॉप की कीमत 44 हजार 990 रूपये है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को खास 3,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसका वजन कुल 1.75 ग्राम है, इस लैपटॉप को 1 साल वारंटी मिल रही है।
यह भी पढ़े: Oneplus को दिन में तारे दिखाने लॉन्च होगा Vivo का 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क़्वालिटी के साथ देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.