युवाओं के दिलों में बस गया Samsung का नया तगड़ा स्मार्टफोन, 48MP का कैमरा 5000 mAh की बैटरी शामिल, देखे कीमत
Samsung Galaxy A34 5G Price : टेक जगत में साउथ कोरिया की Samsung स्मार्टफोन कंपनी अपने अमेजिंग कैमरा फोन के लिए पहचानी जाती है। Samsung कंपनी के फोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। कंपनी अपने नए नए स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए पेश करती रहती है, इस बीच कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए लग्जरी कैमरा शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Samsung Galaxy A34 5G है। इस फोन को बहुत पसंद किया जा रहा है। आप भी Samsung के फोन पसंद करते है तो जानिए Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स
Display : Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसे 1080 x 2340 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलता है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है।
Camera : Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप रहेगा। जिसमें 48 MP का मेन कैमरा के साथ + 8 MP + 5 MP का कैमरा OIS के साथ रहेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 25W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन में फोन चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB रैम के साथ 128GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। इसमें Memory Card (Hybrid) का स्लॉट भी दिया है जिससे आप 1 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Processor : यह Android v13 OS पर चलता है। इसमें Mediatek Dimensity 1080 Chipset का 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स दिए है। साथ ही In Display Fingerprint Sensor दिया है. इसका कुल वजन 199 ग्राम है।
Samsung Galaxy A34 5G की कीमत
सैमसंग कंपनी ने Samsung Galaxy A34 5G को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया हैजिसमें Awesome Lime, Awesome Silver, Awesome Violet और Awesome Graphite कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन के 6 GB RAM और 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 22 हजार 999 रूपये है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 39 हजार 499 रूपये है। यह स्मार्टफोन काफी शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है,, इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए है, इसलिए ग्राहकों की पहली पसंद बन रहा है। इसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipcart, Chroma, के साथ Samsung के वेबसाइट से खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: सिर्फ 9 हजार 999 रुपयों में Nokia का 5G स्मार्टफोन, 50MP का लग्जरी कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स शामिल
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.