इस कंपनी का 10,000mAh बैटरी वाला Pad हुआ लॉन्च, देखे तगड़े फीचर्स और कीमत

Technology

Poco Pad Launched India : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ टैब की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। इसमें बहुत सारी कंपनियां है जो चीन की है। चीन के कंपनियों ने मार्केट में अपना वर्चस्व प्रस्थापित किया है। इसमें Poco एक मशहूर चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो कि शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रांड है। कंपनी के स्मार्टफोन और टैब भारतीय मार्केट में बहुत पसंद करते है। इसी बीच कंपनी अपना नया शानदार टैबलेट को लॉन्च किया है जो कि अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया जा रहा है। Poco ने नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसमें पावरफुल बैटरी और शानदार साउंड क्वालिटी दी है। साथ कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट का साउंड एक्सपीरियंस थिएटर जैसा होगा। जानते है Poco Pad के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Poco Pad के फीचर्स

Display : Poco Pad में 12.1-इंच का HD 2.5K LCD स्क्रीन दिया है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल रहा है। इसमें डिस्प्ले के सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दिया है।

Camera : Poco Pad में के 8 MP का रियर कैमरा दिया है और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Poco Pad में काफी पॉवरफुल बैटरी दी गई हैं। इसमें 10,000mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Poco Pad में टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया है। गेमिंग के दौरान भी यह प्रोसेसर इस टैबलेट की स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा देता है और इसे हैंग होने से बचाता है।

Processor : यह टैबलेट Android 14 HyperOS पर चलेगा। इसमें Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

Poco Pad में डॉल्बी ऑडियो से लैस क्वाड स्पीकर हैं, जो यूजर्स को सिनेमा लेवल का ऑडियो एक्सपीरियंस देता हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इस Poco Pad में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसका वजन 571 ग्राम है और आकार 280 x 181.85 x 7.52mm है।

Poco Pad की कीमत

Poco Pad को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू और ग्रे कलर शामिल है। इस टैबलेट के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 27 हजार 400 रूपये है, लेकिन अर्ली बर्ड ऑफर के द्वारा लगभग 24 हजार 900 रुपये में खरीदा सकते है। इस टैबलेट को जल्द ही यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध करके दिया जाएगा और साथ ही इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और Flipcart में भी खरीद सकते है।

एक्सेसरीज़

इस टैबलेट के साथ कंपनी नेकुछ एक्सेसरीज़ भी प्रदान की जा रही है। इसमें एक बेसिक कवर लगभग 1,700 रुपये, Poco स्मार्ट पेन लगभग 5 हजार रूपये, और कीबोर्ड लगभग 6 हजार 700 रूपये है जिसे आप खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: इस मशहूर कंपनी का टैबलेट 8250mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply