Lava का 50MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Lava Yuva 5G Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन बनानेवाली Lava कंपनी एक जानी-मानी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। Lava कंपनी ने मार्केट में काफी दमदार बैक किया है जिसे भारतीय मार्केट में कंपनी ने अपनी अलग सी पहचान बनाई है। इस बीच Lava कंपनी जल्द ही एक सस्ता 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का नाम Lava Yuva 5G है। इस फोन में AI बेस्ड 50MP कैमरा और अन्य शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत भी 15 हजार रूपये से कम होगी। जानिए Lava Yuva 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Lava Yuva 5G के फीचर्स
Display : Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS Screen देखने को मिलेगा, जो 1600 x 720 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। साथ ही 90 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। डिस्प्ले पंच होल के साथ होगा।
Camera : Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 MP का मेन कैमरा रहेगा साथ ही + 2 MP का कैमरा रहेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा रहेगा। पीछे की तरफ सर्कल कैमरा मॉड्यूल में फिट होगा।
Battery : Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी साथ में इसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन
Reverse Charging सपोर्ट भी करेगा। इसमें USB Type C Port का चार्जर मिलेगा।
RAM & Storage : Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 64 GB, 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिलेगा जिससे आप 1 TB तक मेमरी बढ़ा सकते है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Unisoc T750 चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए, स्मार्टफोन में 4G,5G VoLTE, Bluetooth 5, GPRS, OTG, Wi-Fi, 3.5mm audio jack, और USB Type-C port जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें Side Fingerprint Sensor रहेगा।
Lava Yuva 5G लॉन्च तारीख और कीमत
Lava Yuva 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग पर भी देखा गया है। यह स्मार्टफोन इसी महीने में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी इसे 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Mystic Blue और Mystic Green कलर शामिल होंगे। 4GB रैम +64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत सिर्फ 9 हजार 499 रुपये है। 4GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9, हजार 999 रुपये है। ग्राहक इसे 5 जून से Amazon , Lava E Store और रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अगर आप भी शानदार कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स दमदार स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो Lava Yuva 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Poco का 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन 23 मई को हो गया लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.