boAt का नया स्मार्टवॉच 5 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
boAt Enigma Z20 Smartwatch : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज के समय में स्मार्टवॉच एक ट्रेंडिंग फैशन बन गया है। स्मार्टवॉच युवाओं और नए जनरेशन को ज्यादा पसंद आने लगा है। इसलिए हर कोई कंपनी नए नए स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च करती रहती है। इसमें boAt कंपनी है जो अपने गैजेट के लिए मशहूर है। कंपनी ने स्मार्टवॉच की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। boAt कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Enigma Z20 शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की है।अगर आप भी नई स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Enigma Z20 स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Enigma Z20 के Features
boAt कंपनी ने इस Enigma Z20 स्मार्टवॉच में शानदार फीचर्स दिए है। इसमें 1.51 इंच का LCD स्क्रीन दिया है जिसमें बेहतरीन रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसमें पीक ब्राइटनेस 600 निट्स मिलता है। इसमें सर्कुलर डायल और रोटेटिंग क्राउन बटन का ऑप्शन दिया है।
boAt कंपनी ने इस Enigma Z20 स्मार्टवॉच में कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए है। इसमें Heart Rate Monitor, SpO2 सेंसर, और Sleep Tracker के साथ SOS फीचर भी दिया गया है जो Distress अलर्ट भेज सकता है।
इस स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स में दिए है और साथ ही इसमें Bluetooth Calling का फीचर्स भी दिया है। स्मार्टवॉच में Music, Camera Control, और Weather जैसे फीचर्स भी दिए है। इस स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली है जिसके कारण यह स्मार्टवॉच को धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। स्मार्टवॉच में बैटरी पॉवर काफी दमदार मिल रही है जो सिंगल चार्ज करने पर पुरे 5 दिन तक चलेगी।
boAt Enigma Z20 की कीमत
boAt कंपनी ने इस Enigma Z20 स्मार्टवॉच को 3 कलर वेरियंट में लॉन्च किया है जिसमें Jet Black, Brown Leather और Metal Black कलर के वेरियंट शामिल है। इस Enigma Z20 के Jet Black कलर वाले वेरियंट की कीमत 2 हजार 999 रुपये है जबकि इसके Brown Leather और Metal Black वेरियंट की कीमत भी 2 हजार 999 रुपये हैं। इस वॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा सकते है। इस वॉच पर 1 साल का वारंटी मिल रहा है। साथ फ्री शिपिंग मिलेगी और इसे 7 दिन तक रिप्लेस्मेंट कर सकते है।
यह भी पढ़े: Moto का नया स्मार्टफोन 50 MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.