Unix की 270mAh बैटरी वाली Made in India सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Unix USW-4 Ember SmartWatch : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है। देश में अब इंडियन ब्रांड की स्मार्टवॉच की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। मार्केट में बहुत सारी स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनियां है जिनके स्मार्टवॉच सस्ते रेंज से लेकर बड़े रेंज में स्मार्टवॉच उपलब्ध है। इसमें UNIX कंपनी भी है जो भारतीय स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी है। UNIX कंपनी ने हाल ही में मार्केट में दो नई सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, इस स्मार्टवॉच के जरिए आप टाइम के साथ अपनी हेल्थ को भी मॉनिटर कर सकते हैं। अगर आप अभी इस व्यस्त जीवनशैली में स्मार्ट बनाने के लिए कोई स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Unix USW-4 Ember स्मार्टवॉच के Specifications और कीमत के बारे में।
Unix USW-4 Ember के Specifications
Display : Unix USW-4 Ember स्मार्टवॉच में 1.96 AMOLED डिस्प्ले दिया है जो कि सर्कल के डिजाइन में दिया है। सूरज की रोशनी में साफ दिखने के लिए 650 निट्स का ब्राइटनेस दिया है। डिस्प्ले में 466×466 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है।
Battery : Unix USW-4 Ember स्मार्टवॉच में काफी मजबूत बैटरी कंपनी ने दी है। इसमें 270mAh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज करने पर पुरे 6 दिन तक चलने में सक्षम रहेगी।
Unix USW-4 Ember के फीचर्स
Unix कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 500 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ये स्मार्टवॉच सिलिकॉन स्ट्रैप और मेटर चेन के साथ आती है।
यह स्मार्टवॉच शॉक-प्रूफ है और इस स्मार्टवॉच को IP67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस मिला है। इससे आपका स्मार्टवॉच किसी भी वातावरण से धूल और पानी से सुरक्षित रहने में सक्षम रहेगा।
इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए कॉल और सूचनाओं के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया है। साथ ही इसमें हैंड्स-फ़्री कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है। आसान नेविगेशन के लिए पूर्ण टच स्क्रीन इंटरफ़ेस और डिजिटल क्राउन दिया है। साथ ही यह स्मार्टवॉच पर कंपनी ने 1 साल की वारंटी दी गई है।
Unix USW-4 Ember की कीमत
Unix कंपनी ने USW-4 Ember स्मार्टवॉच में बेहतरीन तगड़े फीचर्स दिए है फिर भी कीमत काफी कम रखी है। इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 2 हजार 999 रूपये रखी है जो हर कोई खरीदने के लिए तैयार होगा। अगर आप भी कोई स्मार्टवॉच लेना चाहते है तो देर किस बात की इसे आप ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipcart और कंपनी की ऑफिशियल साइट unixindia.in से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Blaupunkt ने किया नया ईयरबड लॉन्च, मिलेगा 150 घंटे का बैटरी बैकअप
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.