भारतीय कंपनी Unix की 500 स्पोर्ट्स मोड़ के साथ सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Unix USW-3 Storm SmartWatch : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है। देश में अब इंडियन ब्रांड की स्मार्टवॉच की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। मार्केट में बहुत सारी स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनियां है जिनके स्मार्टवॉच सस्ते रेंज से लेकर बड़े रेंज में स्मार्टवॉच उपलब्ध है। इसमें UNIX कंपनी भी है जो भारतीय स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी है। UNIX कंपनी ने हाल ही में मार्केट में दो नई सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, इस स्मार्टवॉच के जरिए आप टाइम के साथ अपनी हेल्थ को भी मॉनिटर कर सकते हैं। अगर आप अभी इस व्यस्त जीवनशैली में स्मार्ट बनाने के लिए कोई स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Unix USW-3 Storm स्मार्टवॉच के Specifications और कीमत के बारे में।

Unix USW-3 Storm के Specifications

Display : Unix USW-3 Storm स्मार्टवॉच में 1.43 AMOLED डिस्प्ले दिया है जो कि सर्कल के डिजाइन में है। सूरज की रोशनी में स्पष्ट दृश्यता के लिए 650 निट्स का ब्राइटनेस दिया है। डिस्प्ले में 410×502 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है

Battery : Unix USW-3 Storm स्मार्टवॉच में काफी तगड़ी बैटरी कंपनी ने दी है। इसमें 240mAh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज करने पर पुरे 5 दिन तक चलने में सक्षम रहेगी।

Unix USW-3 Storm के फीचर्स

Unix कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 500 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ये स्मार्टवॉच सिलिकॉन स्ट्रैप और मेटर चेन के साथ आती है।

यह स्मार्टवॉच शॉक-प्रूफ है और इस स्मार्टवॉच को IP67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस दिया गया है। इससे आपका स्मार्टवॉच किसी भी वातावरण से धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

कनेक्टिविटी में कॉल और सूचनाओं के लिए ब्लूटूथ संस्करण 5.2 के साथ आता है। इसमें हैंड्स-फ़्री कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है। आसान नेविगेशन के लिए सहज पूर्ण टच स्क्रीन इंटरफ़ेस और डिजिटल क्राउन दिया है। साथ ही यह स्मार्टवॉच पर कंपनी ने 1 साल की जोखिम-मुक्त वारंटी दी है।

Unix USW-3 Storm की कीमत

Unix कंपनी ने USW-3 Storm स्मार्टवॉच में बेहतरीन फीचर्स देने के बावजूद भी कीमत काफी कम रखी है। इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 2 हजार 799 रूपये रखी है जो हर कोई खरीदने के लिए तैयार होगा। अगर आप भी कोई स्मार्टवॉच लेना चाहते है तो देर किस बात की इसे आप ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipcart और कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: Xiaomi का यह फ्लिप फोन देखकर लड़कियां होगी दीवानी, 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च

Leave a Reply