लड़कियों की पहली पसंद बनी JHEV की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ,देखे फीचर्स और कीमत
JHEV Alfa R5 EV Scooter : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत बढ़ गई है ,हर कोई फोर व्हीलर और टू व्हीलर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बढ़ता हुआ मार्केट देखकर नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करके लॉन्च कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा शहर में बहुत फायदेमंद हो रही है, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में ज्यादा माइलेज देती है। अगर आप भी किफायती दाम में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो मार्केट में JHEV की एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसका नाम JHEV Alfa R5 EV है। यह स्कूटर काफी सुरक्षित है। जानिए JHEV Alfa R5 के बारे में।
स्टाइलिश लुक
JHEV Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही स्टाइलिश दिखती है। इसमें LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय व्हील्स जैसी फीचर्स दिए हैं। लेकिन इस स्कूटर को सिर्फ एक ही रंग – नीले रंग में उपलब्ध किया है। स्कूटर में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो सुरक्षित राइडिंग का अनुभव देते हैं।
JHEV Alfa R5 की बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.8 kWh की बैटरी पैक दिया है साथ ही मोटर पॉवर 2 kW है। जिसे 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर के टायर ट्यूबलेस है, जिसके कारण यह स्कूटर पंचर होने की चिंता नहीं रहती है। JHEV Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है, जो शहर के अंदर या आसपास की यात्रा के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमीटर प्रति घंटा है। इसके बैटरी की 3 साल या 40 हजार किलोमीटर की सफर का वारंटी दिया है।
JHEV Alfa R5 का एक्स शोरूम कीमत
JHEV Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने सिर्फ 1 कलर और एक वेरियंट में ही लॉन्च किया है, जो Blue कलर के साथ शोरूम में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 1 लाख 11 हजार है। अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में JHEV Alfa R5 की कीमत काफी किफायती है। यह JHEV Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो एक बजट में लेकिन किफायती और शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है।
यह भी पढ़े : Honda का गुमान तोड़ने आयी Vespa की सस्ती मस्तानी लुक बाइक, 55kmpl माइलेज के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.