Lenovo का 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत
Lenovo Tab K11 Launch India : टेक्नोलॉजी जगत में बहुत चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां है, जिन्होंने पुरे दुनिया भर के टेक मार्केट में अपना अलग नाम बनाया है। इसमें इन कंपनियों के स्मार्टफोन, टैब, घडी, लैपटॉप को दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत डिमांड है। इसमें Lenovo एक चाइनीज डिवाइस मेकर कंपनी है। जो स्मार्टफोन समेत लैपटॉप बनाने में पहचानी जाती है। इस बीच कंपनी ने के मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Tab K11 को लॉन्च किया है। इस Android टैबलेट में 10.95 इंच LCD डिस्प्ले के साथ बेहतरीन फीचर्स दिए है। अगर आप भी नया टैब लेने का सोच रहे है तो जानिए Lenovo Tab K11 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Lenovo Tab K11 के स्पेसिफिकेशंस
Display : Lenovo कंपनी के इस Tab K11 में 10.95 इंच (1,200 X 1,920 पिक्सल रेजोलुशन वाला) LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया है।
Camera : Lenovo Tab K11 टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Lenovo Tab K11 टैबलेट में 7,040 mAh की बैटरी दी है इसको 15 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Lenovo Tab K11 टैबलेट में विभिन्न वेरियंट दिए है। 4GB LPPDR4X रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। साथ ही यह टैबलेट Micro SD कार्ड सपोर्ट करेगा जिससे मेमरी को बढ़ा सकते है। 4GB RAM variant is priced at Rs 17,990, while the 8GB RAM variant is priced at Rs 19,990
Processor : यह टैबलेट Android 13 पर चलता है। इसमें MediaTek Helio G88 SoC का Octa Core प्रोसेसर दिया है।
इस टैबलेट डिस्प्ले के लिए TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth, 3.5 mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल किया हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ 4 स्पीकर्स दिए हैं।
Lenovo Tab K11 की कीमत
इस टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया है, जिसमें Luna Grey और Seafoam Green कलर्स शामिल है। इस टैबलेट के 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17 हजार 990 रुपये और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के वेरियंट की कीमत 19 हजार 990 रुपये है। अगर आप भी कोई नया टैबलेट लेना चाहते है तो आपके लिए Lenovo Tab K11 टैबलेट बेहतर विकल्प रहेगा। आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Lava का नया स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ 2,599 रूपये
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.