Lenovo Tab K11: बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ Lenovo का नया टैबलेट लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Lenovo कंपनी अपने शानदार स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाजार में कई सारी मशहूर टैबलेट निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन टैबलेट्स को लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप कोई विद्यार्थी हो या कोई कामकाजी पेशेवर हो, तो यह टैबलेट आपकी कई सारी समस्याओं को हल कर देता है और आपके पढ़ाई और काम में आपकी बहुत ज्यादा मदत भी करता है। जबकि इसीके चलते हुए यह Lenovo कंपनी ने अपना शानदार टैबलेट Lenovo Tab K11 को लॉन्च कर दिया है। तो चलिए अब हम इस Lenovo Tab K11 के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Lenovo Tab K11 में बेहतरीन फीचर्स है
यदि हम अगर इस टैबलेट में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें बढ़िया क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इसमें 11-इंच का एक WUXGA डिस्प्ले होगा। जिससे की यह 1920×1200 रिजाल्यूशन के साथ 1080p स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करने वाला है। जबकि यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीलोडेड होगा। जिससे की आप इस टैबलेट को एंड्रॉयड 15 तक भी अपग्रेड कर सकेंगे। यहांतक की यह Lenovo कंपनी ने इस टैबलेट में जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच करने का वादा भी कर रही है। इस टैबलेट में पेन प्लस का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। और कई महत्वपूर्ण ऐप्स भी पहले से इसमें शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेनोवो फ्रीस्टाइल कनेक्टिविटी भी शामिल होगी।
Lenovo Tab K11 में दमदार बैटरी है
हम अगर इस टैबलेट में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इसमें एक शक्तिशाली बैटरी देखने को मिल जाएगी। जिसे सिर्फ एक ही बार चार्ज करने पर आप बहुत लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हो। यह टैबलेट बहुत हल्का भी है और इसका 7.15 मिमी बहुत स्लिम है। जबकि आपको इसमें 7040mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। जिससे की यह लगभग 10 घंटों तक वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
इस टैबलेट की क्या कीमत है :
यदि हम इस टैबलेट की कीमत के बारें में बात करे, तो इस टैबलेट की अनुमानित कीमत 17,990 रुपयों तक है और यह टैबलेट लूना ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। आप इस टैबलेट को Lenovo की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए भी खरीद सकते हो। इस टैबलेट में एक साल की वारंटी के साथ-साथ इसमें एक एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी शामिल किया गया है। जबकि आप इस टैबलेट को विभिन्न बैंकों के जरिए बहुत अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ-साथ बेहतरीन EMI विकल्पों में भी खरीद सकते है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.