26 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Amazfit की स्मार्टवॉच होगी लॉन्च, 120 स्पोर्ट्स मोड शामिल, देखे कीमत
Amazfit Bip 5 Unity Smartwatch : टेक जगत में कुछ सालों से स्मार्टफोन के बाद स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। बहुत सारी कंपनियां है जो नए नए स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। इसमें Amazfit कंपनी है जो स्मार्टवॉच बनाने में काफी मशहूर है। कंपनी के स्मार्टवॉच काफी पसंद किये जाते है, इस बीच कंपनी ने अपनी Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें में 1.91-इंच LCD Dipslay के साथ 26 दिनों तक रहनेवाली बैटरी दी है और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी शामिल किये है। जानते है इस Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।
स्पेसिफिकेशंस (Specifications)
Display : Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच में 320 x 280 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 1.91-इंच LCD डिस्प्ले दिया है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया है, जिससे इसकी स्टेबिलिटी में सुधार होता है।
Battery : Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी है, जो फूल 5 दिन तक चलेगी और डेली सामान्य इस्तेमाल करनेपर 11 दिनों तक चलेगी, साथ ही बैटरी-सेवर मोड में 26 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग भी दे गई है, इसका मतलब है कि घड़ी 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में डूबी रहेगी फिर भी यह चालू रहेगी।
अन्य फीचर्स
Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच में Amazfit के बायोट्रैकर PPG बायोमेट्रिक सेंसर से लैस है, जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन का ध्यान रखता है। सेंसर असामान्य हार्ट रेट रीडिंग और हाई ब्लड प्रेशर या कम ऑक्सीजन लेवल के लिए अलर्ट कर देता है।
Amazfit ने इस स्मार्टवॉच Bip 5 Unity में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए है। इसके साथ इसमें Voice Command के लिए Amazon Alexa की जैसा फीचर्स भी शामिल किया है। और यह स्मार्टवॉच अपने स्मार्टफोन ऐप से लगभग 70 ऐप्स को सपोर्ट करता है।
कीमत
Amazfit ने इस Bip 5 Unity स्मार्टवॉच को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जिसमें Grey, Charcoal कलर शामिल होंगे। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने फ़िलहाल UK और UAS दोनों में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की UK में कीमत 59.99 डॉलर है, यानी भारतीय चलन में करीब 5 हजार होगी और UAS में इसकी कीमत 69.99 यूरो है, यानी भारतीय चलन में 5 हजार 842 रूपये होगी। Amazfit ने Bip 5 Unity को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है लेकिन अन्य मार्केट में लॉन्च और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इस साल भारतीय सहित अन्य बाजार में यह स्मार्टवॉच लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy का नया स्मार्टवॉच इस महीने होगा लॉन्च, AI फीचर्स के साथ होंगे तगड़े फीचर्स शामिल
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.