Isuzu V-Cross: Toyota Hilux की वाट लगाने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Isuzu की पिकअप ट्रक लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में यह Isuzu मोटर्स कंपनी अपनी पॉवरफुल कारों के लिए एक मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। इन दिनों हमारे बाजार में आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन वाली कारों की डिमांड बहुत ही तेज़ी से बढ़ने लगी है. जबकि इसीके चलते हुए अब यह Isuzu मोटर्स कंपनी ने अपनी एक डैशिंग गाड़ी डी-मैक्स Isuzu V-Cross जेड प्रेस्टीज पिकअप ट्रक को लॉन्च किया है। जो की यह कंपनी के पिकअप ट्रक पोर्टफोलियो में एक फ्लैगशिप मॉडल है। तो चलिए अब हम इस Isuzu V-Cross के इंजन और फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे…

Isuzu V-Cross में बेहतरीन फीचर्स है

हम अगर इस पिकअप ट्रक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो इसमें आपको 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। जबकि इसके अलावा, इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Isuzu V-Cross में दमदार इंजन है

हम अगर इस पिकअप ट्रक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो इसमें आपको 1.9-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 161bhp तक की पॉवर और 360Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। जबकि आपको इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाएगा। और साथ ही इसमें शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह कच्चे पक्के सड़कों पर चलने में सक्षम होगा।

इस पिकअप ट्रक की क्या कीमत है :

यदि हम इस पिकअप ट्रक की कीमत के बारें में बात करे, तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 22 लाख रूपये (एक्सशोरूम) रख दी है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 27 लाख रूपये (एक्सशोरूम) तक रख दी है। कंपनी ने इस पिकअप ट्रक को 4 वैरिएंट में पेश किया है।

यह भी पढ़े: Creta की पुंगी बजाने आयी Maruti की ये चार्मिंग लुक कार, 24.5kmpl माइलेज के साथ मिल रहा मजबूत इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply