iQOO लॉन्च करेगा Neo 9s Pro जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स और कीमत
iQOO Neo 9s Pro Smartphone : टेक्नोलॉजी दुनिया में मोबाईल की बहुत डिमांड बढ़ी है, इसलिए कंपनियां नए नए फोन को लॉन्च कर रही है। इस कंपनियों में iQOO कंपनी है जो एक चीन की जानीमानी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है, iQOO कंपनी ने हाल ही में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था। इस बीच कंपनी इसी सीरीज में एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इसी फोन को पहले चीन की 3c सर्टिफिकेशन साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था। इसका नाम iQOO Neo 9s Pro है। जानते है iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
iQOO Neo 9s Pro के फीचर्स
Display : iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+, AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे 1260×2800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, और 144 Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह डिस्प्ले पंच होल के साथ होगा।
Camera : iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें OIS के साथ 50 MP Primary Camera + 50 MP Ultra-Wide Angle कैमरा मिलेगा, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
Battery : iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन में काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी, इस फोन में 5160 mAh की बैटरी मिल सकती है, साथ ही इसको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, इसको USB Type C PORT का चार्जर मिलेगा, जिससे फोन 30 मिनट के अंदर फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मन्स चलाने के लिए 8GB रैम के साथ 8 GB वर्चुअल रैम और 12 GB का रैम भी देखने को मिल सकता है, साथ ही स्टोरेज के लिए 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह फोन Android v14 OS पर चलेगा, साथ ही गेमिंग का बेहतर अनुभव लेने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर मिल सकता है।
iQOO Neo 9s Pro की कीमत
इस फोन को Google Play कंसोल लिस्ट हुआ है। टेक्नोलॉजी जगत के रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मई के मध्य में चीनी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसे 3सी सर्टिफिकेशन पर यह फोन मॉडल नंबर V2339FA के नाम से लिस्ट किया है। इसका एडॉप्टर मॉडल नंबर V12060L0A0-CN के साथ देखा गया है। इसकी शुरुवाती कीमत 35 हजार से 40 हजार के बीच रह सकती है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.