6000mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ Vivo का फोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y200i Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी टेक कंपनी में Vivo का नाम टॉप में आता है। कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही शानदार और किफायती दाम में रहते है इसलिए ग्राहकों को फोन ज्यादा पसंद आते है। ?Vivo कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए नए नए स्मार्टफोन को मार्केट में कम बजट में लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने एक नया फोन को लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Vivo Y200i है। इसमें काफी पावरफुल बैटरी के साथ तगड़े फीचर्स दिए है। यह फोन Android 14 OS पर रन करता है साथ यह फोन काफी बजट में होगा। जानते है इस Vivo Y200i स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Specifications

Display : Vivo Y200i के स्मार्टफोन में 6.72-इंच का फुल HD+ 1,080×2,408 पिक्सल वाला LCD डिस्प्ले दिया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा और 393ppi पिक्सल डेंसिटी होगी।

Camera : Vivo Y200i के स्मार्टफोन में 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Vivo Y200i स्मार्टफोन में सुपर पॉवर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 44W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ में USB Type C PORT का चार्जर दिया है। .

RAM & Storage : Vivo Y200i स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलाने लिए साथ ही डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया है।

Processor : Vivo Y200i स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है, यह ओरिजिन OS 4 पर चलता है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिप से लैस प्रोसेसर दिया है,

Vivo Y200i के अन्य फीचर्स

Vivo Y200i स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है , फोन की साइज़ 165.70x76x8.09mm और वजन 199 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.1, GPS और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह फोन स्टीरियो स्पीकर से लैस है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है, और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल किया है।

Vivo Y200i की कीमत

Vivo ने स्मार्टफोन को इस वक्त सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। इस फोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Glacier White, Vast Sea Blue और Starry Night कलर शामिल है। इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,599 यानी भारतीय चलन में लगभग 18 हजार 800 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,799 यानी भारतीय चलन में 21 हजार 200 रुपय रखी गई है। साथ ही 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीन में CNY 1,999 यानी भारतीय चलन में 23 हजार 500 रुपये है। .अगर आप भी स्मार्टफोन लेना चाहते है तो Vivo Y200i स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108MP कैमरा क्वालिटी से लड़कियां का दिल जितने आया Realme का चार्मिग लुक स्मार्टफोन, देखे कीमत

Leave a Reply