New Rajdoot Bike: Bullet को टक्कर देने, बेजोड़ दमदार इंजन और लक्ज़री फीचर्स के साथ 80 के दशक की पसंदीदा Rajdoot बाइक फिर से दुबारा होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाजार में टू व्हीलर के ऑटोसेक्टर क्षेत्र में एक समय याने की लगभग 80 के दशक में यह Rajdoot कंपनी अपनी इस Rajdoot बाइक के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती थी। आजकल हमारे भारतीय बाजार में टू व्हीलर के क्षेत्र में तूफ़ान लुक वाली बाइक्स की डिमांड बहुत ज्यादा तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है। और इसके चलते कई सारी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी तूफ़ान लुक वाली बाइक्स को बाजार में लॉन्च करने लगी है। जबकि इसीके चलते हुए कई सालों पहले, यानी 80 के दशक की पसंदीदा बाइक New Rajdoot Bike को अद्यतन करके फिर से दुबारा इसे नए अवतार में बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस New Rajdoot Bike के इंजन और फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे…
New Rajdoot Bike में लक्ज़री फीचर्स होंगे
हम अगर इस बाइक में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस बाइक में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर सबसे पहले इस बाइक के मॉडल में फ्रंट में दोनों तरह के ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। इसमें डिस्क ब्रेक सिस्टम उपस्थित होगा। जबकि इसके अलावा कंपनी ने ऐसा बताया है कि, इसके फ्रंट और रियल में मॉडर्न सस्पेंशन सिस्टम की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी होगी। जिससे की यह इस मॉडल को विशेष सुरक्षा देने वाला है।
New Rajdoot Bike में बेजोड़ दमदार इंजन होगा
हम अगर इस बाइक में मिलने वाले बेजोड़ दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो इस डैशिंग बाइक में आपको 175 सीसी का बेजोड़ दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है। जिससे की यह जंगल के कच्चे रास्तों पर भी सरपट चलने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। जबकि इस बार ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई बाइक में पहले के मुताबिक और भी अपग्रेडेड इंजन के साथ बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।
New Rajdoot Bike में ज़बरदस्त माइलेज होगा
हम अगर इस बाइक में मिलने वाले ज़बरदस्त माइलेज के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक के 175 सीसी के पॉवरफुल इंजन की मदद से तक़रीबन 35 किलोमीटर प्रति लीटर का उत्कृष्ट माइलेज देखने को मिलने वाला है।
इस बाइक की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो इस डैशिंग बाइक की कीमत तक़रीबन 1 लाख रुपयों से लेखर 1.50 लाख रुपयों के बिच होने की संभावना है। हालांकि यह कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारें में अब तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है कि, इस कंपनी की नई राजदूत बाइक अगले साल याने की 2025 तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.