New Maruti Xl7: कम कीमत और ब्रांडेड फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने, Maruti की शानदार MPV कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में यह Maruti कंपनी अपनी शानदार कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाजार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Maruti कंपनी नवीनतम तकनीकी और अदभुत फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द अपनी सेगमेंट में सबसे बढ़िया मानी जाने वाली New Maruti Xl7 कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस कार में आकर्षक डिज़ाइन के अलावा ग्राहकों को लक्ज़री इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। तो चलिए अब हम इस New Maruti Xl7 के फीचर्स और माइलेज के बारें में डिटेल में जानेंगे।
New Maruti Xl7 में ब्रांडेड फीचर्स होंगे
हम अगर इस कार में मिलने वाले ब्रांडेड फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार के इंटीरियर में कंपनी के द्वारा बहुत शानदार फीचर्स के अलावा आकर्षक डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है। इसमें सभी ग्राहकों को फीचर्स के तौर पर वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई सारे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
New Maruti Xl7 में दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज होगा
हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज के बारें में बात करे, तो आपको यह Maruti कंपनी की ओर से किफ़ायती कीमत की रेंज के अंदर आने वाली इस कार को 1.5 लीटर के दमदार पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। जिससे की यह पेट्रोल इंजन की मदद से यह कार अधिकतम 28 kmpl तक का ज़बरदस्त माइलेज जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
इस कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस कार की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में संभावित तौर पर यह Maruti कंपनी अपनी इस शानदार कार को 11 लाख रुपयों की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। जबकि इसकी कीमत के चलते हुए साल 2024 में निश्चित तौर पर यह कार अपने सभी ग्राहकों की पसंदीदा कार साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: Creta की पुंगी बजाने आयी Maruti की ये चार्मिंग लुक कार, 24.5kmpl माइलेज के साथ मिल रहा मजबूत इंजन, देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.