Samsung Galaxy का नया स्मार्टवॉच इस महीने होगा लॉन्च, AI फीचर्स के साथ होंगे तगड़े फीचर्स शामिल
Samsung Galaxy Watch 7 : टेक जगत में Apple, Samsung जैसी बड़ी कंपनियों ने अपना वर्चस्व बनाया रखा हुआ है, इन ब्रांड के प्रोडक्ट काफी मजबूत और टिकाऊ रहते है, लेकिन एपल के बाद में किफायती बजट में सैमसंग के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में काफी पसंद करते है, Samsung Galaxy की स्मार्टवॉच दुनिया में टॉप में रहती है। Samsung के दूसरे ब्रांड के भी स्मार्टफोन, टैबलेट बहुत लोग यूज करते है लेकिन स्मार्टवॉच खरीदना है तो सैमसंग गैलक्सी को ही चुनते है। इसलिए Samsung अब अपने ग्राहकों के लिए Galaxy का नए वर्जन Samsung Galaxy Watch 7 को जल्दी लॉन्च करनेवाली है। इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। जानते है Samsung Galaxy Watch 7 स्मार्टवॉच के बारे में।
ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर हुआ स्पॉट
Samsung के अपकमिंग स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस पर मॉडल नंबर SM-L305U के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे सैममोबाइल ने स्पॉट किया है। इस स्मार्टवॉच के बारे में लिक हो गई जानकारी के मुताबिक स्पॉट किए गए इस मॉडल को क्रॉस-रेफरेंस करने से साफ पता चलता है कि यह मॉडल LTE कनेक्टिविटी के साथ गैलेक्सी वॉच 7 के 40mm वर्ज़न को दर्शाता है, इस स्मार्टवॉच को अमेरिकन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है।
Galaxy Watch 7 के फीचर्स
- ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स से पता चलता है की सैमसंग के स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.3 का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि Samsung Galaxy Watch 6 में भी किया गया था। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 7 में कुछ अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे।
- Samsung कंपनी इस स्मार्टवॉच में पहली बार 3nm प्रोसेसर शामिल करेगी, जो इस वक्त उपलब्ध Exynos W930 चिप की तुलना में पॉवर को 50% तक बढ़ा देगा. इस नए चिप के साथ अगर वॉच 7 में पिछले गैलेक्सी वॉच 6 में मजबूत बैटरी भी होगी इसलिए यह बैटरी की लाइफ बढ़ा देगी।
- Samsung Galaxy Watch 7 में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता हो सकती है। पिछले स्मार्टवॉच 6 में 16GB का स्टोरेज क्षमता दी थी।
- सैमसंग इस वॉच 7 में Galaxy AI के द्वारा AI फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। सैमसंग ने इस साल की शुरवात में अपनी नई S सीरीज के स्मार्टफोन्स को Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया था, इसलिए संभावना ज्यादा बढ़ी है की सैमसंग इस स्मार्टवॉच में कुछ AI फीचर्स को शामिल करेगी।
Samsung Galaxy Watch 7 लॉन्च तारीख और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 7 को AI फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी तो सैमसंग गैलक्सी का पहला AI स्मार्टवॉच होगा। इस स्मार्टवॉच का AI फीचर्स यूज़र्स की हेल्थ का काफी खयाल रखने में मदद करेगा। सैमसंग यह स्मार्टवॉच को जुलाई 2024 में लॉन्च करेगा तब इस वॉच में कैसे फीचर्स को शामिल होंगे यह पता चलेगा। जब यह स्मार्टवॉच लॉन्च होगा तब इसकी शुरुवाती कीमत 36 हजार 999 रूपये हो सकती है।
यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ Samsung का यह Smart Fitness Bands जल्दी होगा लॉन्च!
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.