Bajaj की नई बाइक Pulsar NS400 लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, मजबूत इंजिन के साथ तगड़े फीचर्स शामिल

Automobile

Bajaj Pulsar NS400 : भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार बहुत बढ़ा है, इस सेक्टर में बहुत सारी टू व्हीलर कंपनियां है जिनके बाइक भारत में बहुत लोग पसंद करते है. इन कंपनियों में सबसे पुरानी और मशहूर कंपनी Bajaj Auto है, भारतीय मार्केट में वापस धमाका करने बजाज ऑटो जल्दी नया बाइक लॉन्च करनेवाली है, बजाज ऑटो कंपनी Bajaj Pulsar NS400 नाम से नया बाइक लॉन्च करेगी, कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है, बजाज ऑटो कंपनी NS’ सीरीज के नाम से बाइक को लॉन्च करेगी क्योंकि ये बाइक पहले प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिस पर NS200 बाइक को बनाया था। NS200 को मजबूत perimeter frame पर बनाया था इसलिए संभावना ज्यादा है की ये नया बाइक भी इसी फ्रेम का इस्तेमाल करकर बनायीं होगी। जानते है बजाज के नए Bajaj Pulsar NS400 बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Bajaj Pulsar NS400 के specification

बजाज के इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, घड़ी, एबीएस लाइट, एलईडी संकेतक लाइट, ईंधन गेज, कम ईंधन चेतावनी लाइट, गियर संकेतक, सेवा अनुस्मारक, कम तेल संकेतक, कम बैटरी संकेतक, खाली करने की दूरी, गियर शिफ्ट लाइट, इंजन की जांच सूचक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ में बैटरी टाइप मेंटेनेंस फ्री, हेड लाइट एलईडी, टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लाइट (फ्रंट) एलईडी, टर्न सिग्नल लाइट (रियर) एलईडी होगी।

Bajaj Pulsar NS400 का Engine

बजाज ऑटो ने इस नई NS400 बाइक के इंजिन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑटो सेक्टर के एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक में डोमिनार 400 में लगा 373cc का इंजिन देखने को मिलेगा। साथ में दूसरे एक्सपर्ट भी कह रहे है की कंपनी इस बाइक में 399cc का इंजिन दे सकती है। जो 390Duke में दिया गया था. लेकिन इस बाइक में कंपनी ने कौनसा इंजिन दिया है ये तो 3 मई 2024 को पता चलेगा। इस बाइक में काफी पावरफुल इंजिन देखने को जरूर मिलनेवाला है।

Bajaj Pulsar NS400 बाइक 160Kmph का मैक्सिमम स्पीड देगी साथ में माइलेज भी तगड़ा होगा, यह बाइक 30 kmpl का शानदार माइलेज देगी।

Braking and suspension

बजाज ऑटो के इस बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar N250 और NS200 जैसा हो सकता है। 2-Channel ABS (Anti-Lock Braking System) ऐसा ब्रेकिंग सिस्टम होगा, फ्रंट सस्पेंशन यूएसडी फोर्क्स, रियर सस्पेंशन मोनोशॉक, फ़्रेम (चेसिस) पेरिमीटर होगा, नई पल्सर में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए एकदम नया स्विच गियर मिल सकता है।

साथ ही, इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नई डिजिटल यूनिट देखने को मिलेगा। जिसके जरिए बाइक राइडर अपने फोन की एप्लिकेशन को कनेक्ट कर पाएगा। ऐसे ही बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे

Bajaj Pulsar NS400 लॉन्च तारीख और कीमत

बजाज ऑटो ने इस अपने नया मजबूत बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है। बजाज के नए Bajaj Pulsar NS400 को भारतीय मार्केट में 3 मई को लॉन्च होगी, यह बाइक yellow, Red, Black, and White (Expected) कलर में पेश होगी। साथ में इसकी शुरुवाती कीमत 1 लाख 70 हजार से 1 लाख 90 हजार के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े : KTM और Yamaha को तबाह करेगी Bajaj की धाकड़ स्पोर्टी बाइक, शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल इंजिन, देखे कीमत

Leave a Reply