Noise का ब्लूटूथ कॉलिंग वाला स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, 10 दिन बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ढांसू फीचर्स, देखे कीमत
NoiseFit Active 2 : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ इयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच जैसे बहुत सारे प्रोड्कट की मार्केट में ज्यादा मांग बढ़ी है, इस फ़ास्ट चलते दुनिया में हर कोई स्मार्ट बनना चाहता है, इसलिए हर कोई कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट को लॉन्च करती है, इसमें Noise कंपनी है जो अपने स्मार्टवॉच के लिए काफी मशहूर है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए NoiseFit Active 2 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में खास फीचर्स ब्लूटूथ कॉलिंग दिया है। Noise के इस नए स्मार्टवॉच में 150 से अधिक वॉचफेस हैं। यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए है, इसकी कीमत भी काफी बजट में रहेगी, जानते है NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच के बारे में।
NoiseFit Active 2 के स्पेसिफिकेशंस
Display : नॉइसफिट एक्टिव 2 (NoiseFit Active 2) स्मार्टवॉच में 1.46 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसमें 466*466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है। स्क्रीन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है।
Battery : NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच का बैटरी लाइफ मजबूत दी है, इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज करने पर 10 दिन की लाइफ मिलती है।
Water Resistant : Noise के इस स्मार्टवॉच को IP 68 रेटिंग मिला है। जिससे की वॉच धूल और पानी से जल्दी खराब नहीं होगी।
Connectivity : यह स्मार्टवॉच Bluetooth 5.3 कनेक्टविटी के साथ में ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है।
Colour : इस स्मार्टवॉच को 6 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें विंटेज ब्राउन, मिडनाइट ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ब्लैक और कॉपर ब्लैक कलर शामिल हैं।
NoiseFit Active 2 के हेल्थ और अन्य फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं। साथ ही इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इस स्मार्टवॉच में Heart Rate Monitoring, SPO2, Pedometer, Sleep Monitor, Calorie Count, Step Count, Stress Management जैसे हेल्थ फीचर्स दिए है, साथ में इसमें हवामान सबंधित वेदर अपडेट, कैल्कुलेटर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल किये हैं।
NoiseFit Active 2 की कीमत
NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच को कंपनी ने 6 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Vintage Brown, Midnight Black, Classic Brown, Classic Black, Silver Black and Copper Black कलर्स शामिल हैं। इस स्मार्टवॉच की शुरवाती कीमत सिर्फ 3 हजार 499 रूपये रखी है, अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो यह स्मार्टवॉच आपके के लिए बेहतर विकल्प रहेगा, आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ Samsung का यह Smart Fitness Bands जल्दी होगा लॉन्च!
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.