Realme का 12GB रैम वाला स्मार्टफोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत भी कम
Realme P1 Launch Date : Realme टेक जगत की एक चीनी स्मार्टफोन बनानेवाली महशूर कंपनी है, Realme के स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में ज्यादा पसंद करते है, इसलिए Realme कंपनी भारतीय मार्केट में अपकमिंग नए सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है इसका नाम Realme P1 है, इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ गये है, जिससे पता चलता है की इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और Mediatek Dimensity का शक्तिशाली प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट की भी घोषणा की है, यह स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ कम बजट में होगा जानते है इस Realme P1 के फीचर्स और लॉन्चिंग तारीख, कीमत के बारे में।
Specification
Realme का यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड होगा इसमें Mediatek Dimensity 7050 के चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर होगा, यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन के साथ होगा, जिसमे पायनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज कलर शामिल होंगे, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, 5000mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ ढेर सारे शानदार फीचर्स दिए है।
Realme P1 के फीचर्स
Display : Realme के इस Realme P1 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा AMOLED पैनल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, यह स्मार्टफोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ रहेगा, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Camera : Realme P1 स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिखाई देगा, जिसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट जैसे कई सारे फीचर्स दिखेंगे। साथ में सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
Battery & Charger : Realme के इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का सुपर फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे स्मार्टफोन 56 मिनट में फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : Realme के इस स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए साथ में डाटा के जतन करने के लिए इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम मिलेगा और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी मिलेगा, जिससे इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
Realme P1 की लॉन्च तारीख और कीमत
Realme कंपनी ने अपने अपकमिंग Realme P1 लॉन्च तारीख को कन्फर्म किया है, कंपनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन लॉन्च तारीख की जानकारी देते हुए बताया है की यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन के वेरियंट भी देखने को मिल सकते है। इस फोन के वेरियंट की कीमत 10 हजार से 12 हजार रूपये से होगी। सबसे टॉप वेरियंट की कीमत भी 15 हजार रुपयों से कम होगी। इसलिए आप भी कम बजट में तगड़ा स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके सामने Realme P1 स्मार्टफोन खरीदने का बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Redmi की अकल ठिकाने लगा देंगा Infinix का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.