भारत में HP ने किया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ तगड़े फीचर्स शामिल, देखे कीमत
HP Omen Transcend 14 : टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज हर एक कंपनी अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीव्ही, इयरबड्स, हेडफोन्स लॉन्च करती रहती है। इसमें अमेरिका की HP कंपनी है जो अपने मजबूत प्रोडक्ट के वजह से पूरी दुनिया में और भारत में बहुत ज्यादा पसंद है। दुनिया में ज्यादातर कोई भी लैपटॉप खरीदना चाहता है तो पहले HP के लैपटॉप को ही देखता है, इसलिए HP ने भारत में अपना नया पावरफुल गेमिंग लैपटॉप HP Omen Transcend 14 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को 2 कलर ऑप्शन Shadow Black और Ceramic White में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया है। साथ में कई सारे फीचर्स दिए है जानते है इस HP Omen Transcend 14 के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Gaming के लिए सुपर लैपटॉप
HP के इस लैपटॉप की खासीयत यह है की ये लैपटॉप लोकल AI फीचर्स के लॉन्च किया है। HP ने इस लैपटॉप में एक नया कूलिंग सिस्टम(Cooling System) दिया है, जो लैपटॉप को गरम होने से बचाव करता है। साथ ही लैपटॉप में हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और क्रिएशन के लिए AI फीचर्स दिया है। लैपटॉप का वजन मात्र 1.6 kg है। यह नया ओमेन ट्रांसेंड (Omen Transcend) 14 HP लैपटॉप है। यह सबसे हल्का लैपटॉप है। HP Omen Transcend 15 एक पहला लैपटॉप है, जिसे HP की गेमिंग एक्सेसरीज hyperx से ऑडियो ट्यून किया गया है।
HP Omen Transcend 14 के खास फीचर्स
HP के Omen Transcend 14 लैपटॉप में nvidia geforce rtx 060 ग्राफिक्स मिलेगा, जो Gameplay का एक्सपीरियंस और ग्राफिक्स के लिए AI फीचर्स उपलब्ध करके देता है। लैपटॉप में ओटर डॉट AI के साथ Bilt-in AI सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप मीटिंग या क्लास के वक्त Live transcript और real-time captions, audio transcribe के लिए Record function और AI-जनरेटेड नोट्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। ऑटो डायनामिक रिफ्रेश रेट (डीआरआर) गेमप्ले एक्सपीरियंस दिया गया है। यह कंटेंट और पावर मोड के हिसाब से ऑटोमैटिक तरीके से अलग-अलग रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर लेता है।
HP Omen Transcend 14 के फीचर्स
Display : Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप में Advanced OLED डिस्प्ले, Slim Body और Superior Grade Internals के साथ तैयार किया गया है. इस लैपटॉप में Imax Enhanced सर्टिफाइड 2.8K 120Hz VRR OLED डिस्प्ले दिया गया है ,यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें लैटिस-लेस स्काई प्रिंटेड RGB कीबोर्ड दिया गया है।
Keyboard : इस लैपटॉप का कीबोर्ड लैटिस-लेस डिजाइन में तैयार किया है, जिससे एज-टु-एज कीकैप दिया है, हालांकि मैकेनिकल कीबोर्ड के लिए कीकैप्स को हाइपरएक्स के पडिंग कैप के ऊपर मॉडल किया गया है, जिससे हर बटन का बॉर्डर चमकदार दीखता है।
Battery : इस गेमिंग लैपटॉप में 11.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। लैपटॉप का चार्जर Type C 140W adptor के साथ मिलेगा। लैपटॉप HDMI 2.1 आउटपुट के साथ आता है। लैपटॉप एक USB-C पोर्ट दिया गया है, जिसमें पॉवर और डिस्प्ले केबल्स दिया है। इसके अलावा थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट और दो USB-A पोर्ट भी दिए गए हैं।
लैपटॉप की कीमत और ऑफर्स
HP के इस लैपटॉप सीरीज की कीमत 1 लाख 74 हजार 999 रुपये से शुरू होती है. इसे HP के World Stores और Online Stores पर बिक्री के लिए उपलब्ध करके दिया है। इस गेमिंग लैपटॉप के साथ यूज़र्स को 7 हजार 787 रुपये का ऑल-राउंडर हाइपरएक्स प्रीमियम बैग फ्री में मिलता है, साथ ही कंपनी ने ओमेन ट्रांसेंड (Omen Transcend) 14 को लेने वाले यूज़र्स को Hyperx Mouse और Headset फ्री देने का निर्णय किया है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.