8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 68W का फ़ास्ट चार्जर के साथ Motorola का ब्रैंड न्यू फोन लॉन्च

Technology

भारतीय टेक मार्केट में Motorola कंपनी का नाम मशहूर है। Motorola एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है उसके स्मार्टफोन भारत में ज्यादा पसंद करते है। Motorola के फोन काफी बेहतर और बजट में रहते है इसलिए ग्राहक कंपनी के नए फोन का इंतजार करते है। अगर आप भी मिडरेंज के बजट में एक नया सुपर स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो Motorola कंपनी का आ रहा है एक मजबूत स्मार्टफोन जिसका नाम Motorola Edge 50 Fusion है, इस फोन के बारे में कई जानकारी सामने आयी है, जानते है इस फोन के फीचर्स और कीमत में।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion के Specification

यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड चेलगा, इसमें Snapdragon 6 Gen 1 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, यह फोन 3 कलर ऑप्शन में होगा, जिसमे बेज, ब्लैक और पीच कलर शामिल होंगे, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 68W का फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स

Display : इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा OLED पैनल मिलेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 402ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ मिलेगा, इसमें ज्यादातर 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera : इस स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे, साथ में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एक 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Battery & Charger : Motorola के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, जो नॉन रिमूवेबल होगा, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक USB Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन सिर्फ 42 मिनट में फुल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Motorola के इस फ़ोन को फास्ट चलाने और डाटा की बचत करने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, लेकिन स्मार्टफोन में Memory Card स्लॉट नहीं मिलेगा।

Motorola Edge 50 Fusion कीमत

Motorola कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्चिंग को लेकर अपने अधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है की यह स्मार्टफोन भारत में 1 अप्रैल 2024 को भारत में दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर लॉन्च किया गया हैं। इस तगड़े स्मार्टफोन की कीमत मिड रेंज होगी, कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25 हजार 990 रूपये से शुरू होगी।

यह भी पढ़े: iPhone की बत्ती बुझा देंगा Honor का दुनिआ का पहला Airbag वाला Smartphone, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी 5800mAh बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply