400 Km की जबरदस्त रेंज के साथ Thar और Jimny को दिन में तारे दिखाएगी यह कार, देखे पूरी डिटेल्स
Baojun Yep Plus Electric SUV: भारत में Mahindra और जापान की Maruti की SUV कार ने मार्केट में अपना वर्चस्व निर्माण किया है, इनकी 3 Door वाली Mahindra Thar और Maruti Jimny कार सबको पसंद आती है। लेकिन इनको टक्कर देने को MG मोटर इंडिया 5 डोर वाली SUV और एक कॉम्पैक्ट MPV सहित 2 नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की योजना बना रही है। दोनों मॉडल E260 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे और इनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम होगी. नई इलेक्ट्रिक एमपीवी वूलिंग क्लाउड एमपीवी पर बेस्ड होगी, जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है, साथ में दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक SUV बाओजुन येप प्लस(Baojun Yep Plus) 5-डोर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पर आधारित होने की संभावना है जो इस वक्त चीन के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Baojun Yep Plus के स्पेसिफिकेशन
Baojun Yep Plus की SUV की लुक 3-डोर वर्जन से प्रभावित है, इस गाड़ी एक मजबूत इलेक्ट्रिक SUV के रूप में बना दिया जाएगा। इसी तरह, Suzuki भी Jimny लाइफस्टाइल SUV का एक इलेक्ट्रिक मॉडल तैयार कर रही है। SUV में बॉक्सी लुक और रेट्रो डिजाइन हाइलाइट्स को कायम रखेगी। फ्रंट में एक क्लोज्ड ग्रिल, एक खास ब्लैक बम्पर और square LED हेडलैंप हैं. SUV को ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) जैसे खास डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। अन्य डिज़ाइन में ब्लैक पिलर, 5-स्पोक रिम, छोटे टायर के साथ square व्हील आर्च, छोटे ओवरहैंग और एक स्विंग-आउट ट्रंक डोर्स शामिल किये गए हैं.
डिजाइन और डाइमेंशन (Design & Dimension)
SUV में फ्लैट ग्लास एरिया, LED टेल-लाइट्स और खास स्टाइल वाले टेलगेट और डुअल-टोन बम्पर के साथ एक सिंपल रियर है। Baojun Yep Plus की लंबाई 3996 मिमी, चौड़ाई 1760 मिमी और ऊंचाई 1,726 मिमी रखी है, जो इसे 3-डोर वाले मॉडल की तुलना में क्रमशः 600 मिमी लंबी और 75 मिमी चौड़ी बनाई है. यह 2,560 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ दिखाई देती है, जो 3-डोर वाले येप से 450 मिमी लंबा व्हीलबेस है।
बैटरी और रेंज (Battery & Range)
नया MG Yep Plus 5-डोर इलेक्ट्रिक SUV में 75kW (101bhp) वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे रियर एक्सल पर सेट किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को एक बार चार्ज करने पर 401 किमी (सीएलटीसी) की रेंज मिलने का दावा कंपनी ने किया है. यह गाड़ी 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।
इस इलेक्ट्रिक MPV की बात करें तो नई क्लाउड ईवी 50.6kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. जिसका एक साथ पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 134bhp और 240Nm है. इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में 505 किमी तक की रेंज मिलने का दावा कंपनी ने किया है, जबकि एंट्री-लेवल वेरिएंट सिंगल चार्ज में 460 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
Baojun Yep Plus SUV की कीमत
Baojun Yep Plus Electric SUV कार महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी का कारोबार बिगाड़ सकती है, क्योंकि महिंद्रा और मारुती की SUV कार का लुक और डिजाइन से सब ग्राहकों को यह कार पसंद आती है, लेकिन Baojun Yep Plus की 5 Door वाली यह SUV भारत में भी ज्यादा पसंद में उतरेगी। इस Electric SUV की कीमत भारत में 17 लाख से 18 लाख रुपयों तक हो सकती है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.