OnePlus को धूल चटा देगा Motorola का यह बेस्ट स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा झक्कास कैमरा, देखे कीमत

Technology

Motorola Edge 50 Pro : भारतीय टेक बाजार में हर स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी अपना विस्तार तेजी से बढ़ा रही है। भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करनेवालों की संख्या दिन दिन बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए Motorola कंपनी तेजी से भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर रहा है। Motorola कंपनी ने भारत में कुछ सालों में बहुत सारे दमदार और सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। साथ ही Motorola अपने रेग्युलर स्मार्टफोन के साथ साथ फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन पर लक्ष्य केंद्रित दिया है। अगर आप भी Motorola के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया दमदार Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जानते है यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा और इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Motorola Edge 50 Pro

भारत में 3 अप्रैल को होगा लॉन्च

Motorola Edge 50 Pro को लेकर कुछ महीनों से काफी चर्चा हो रही है। moto के यूजर्स नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। उस यूजर्स में अगर आप भी है तो इस फोन के आने का इंतजार कर रहे है आपका इंतजार ख़त्म होने वाला है। क्योंकि Motorola कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट की पुष्टी कर दी है। Motorola ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि Motorola Edge 50 Pro को 3 अप्रैल को भारत में Flipcart पर लॉन्च किया जाएगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

भारत में Motorola का यह स्मार्टफोन लॉन्चिंग होने पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipcart पर लिस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन का लुक और फीचर्स सामने आ गए है। Motorola Edge 50 Pro को 3 कलर वेरिएंट पर्पल, ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के सिल्वर कलर के साथ यूजर्स को चमकदार बैक पैनल मिलने वाला है।

Motorola Edge 50 Pro के तगड़े फीचर्स

Processor : इस फोन में Snapdragon 8 S Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।

Display : Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले के पैनल में 165Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसके डिस्प्ले में एमोलेड पैनल के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।।

Camera : Motorola कंपनी के 3 अप्रेल को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा साथ में इसमें एक अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस 13MP और एक 6X ऑप्टिकल Zoom के साथ टेलीफोटो 10MP लेंस भी शामिल होगा। साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Battery : Motorola के स्मार्टफोन को दिनभर चलने के लिए इसमें 4500mAh की Li-Polymer बैटरी मिलेगी। साथ में USB Type-C Port वाले चार्जर को 125W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो बैटरी को 1 घंटे के अंदर चार्ज करेगा।

Storage & RAM : इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्म देने के लिए 12 GB का RAM और 256 का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro की कीमत

यह स्मार्टफोन Android v14 पर चलेगा, साथ में यह स्मार्टफोन तीन कलर Black, Purple, White के ऑप्शन के साथ मिलेगा, साथ ही यह स्मार्टफोन Water resistant, Dust proof होगा। भारत में यह स्मार्टफोन 3 तारीख को Flipcart पर लॉन्च होगा इसकी संभावित शुरवाती कीमत 54 हजार 990 रूपये हो सकती है।

यह भी पढ़े: iPhone की बत्ती बुझा देंगा Honor का दुनिआ का पहला Airbag वाला Smartphone, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी 5800mAh बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply