8 GB रैम, 50MP का कैमरा के साथ Redmi Note 13 Turbo इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च

Technology

Redmi Note 13 Turbo Phone : दुनियाभर में Apple, Samsung, Nokia जैसी बड़ी बड़ी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां है, लेकिन इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में चीनी मोबाईल कंपनियों ने भी पूरी भारत सहित विदेश में अपना वर्चस्व बनाके रखा है। उसमें से एक है Redmi कंपनी है, हालही में Redmi ने अपने Note 13 सीरीज के अंतर्गत 3 स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किया था उसे भारत में काफी ज्यादा पसंदी मिली है, इस कारण कंपनी अपने Note 13 सीरीज में एक और फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। जिसका नाम Redmi Note 13 Turbo Phone है। इस स्मार्टफोन के लीक में कई फीचर्स सामने आ गए है। जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में।

Redmi Note 13 Turbo

Redmi Note 13 के स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड पर होगा। साथ ही Snapdragon 7 Gen 3 के चिपसेट के साथ 2.8GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन 3 कलर आप्शन के साथ लॉन्च होगा, जिसमे मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओसियन सनसेट कलर देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे दमदार फीचर्स आपको मिलेंगे।

Redmi Note 13 Turbo का बड़ा डिस्प्ले

इस फोन में 6.74 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे 1220 x 2712px रेजोल्यूशन और 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ होगा, इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Note 13 Turbo का कैमरा

Redmi कंपनी ने Note 13 Turbo स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देगा जो की OIS के साथ मिलेगा, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दीया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई सारे झक्कास फीचर्स मिलेंगे।

Redmi Note 13 Turbo RAM & Storage

इस स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलाने और डाटा की बचत करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

Redmi Note 13 Turbo का बैटरी और चार्जर

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5500,mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी जोड़ दिया है, उसे आप निकाल नहीं सकते है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा, जिससे इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 42 मिनिट का वक्त लगेगा।

Redmi Note 13 Turbo की लॉन्च तारीख और कीमत

लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं लेकिन इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, साथ ही टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन 2 विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ मिलेगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹25,990 से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े: Vivo का ढांसू स्मार्टफोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च, 108 MP का कैमरा के साथ 67W का फ़ास्ट चार्जर, देखे कीमत

Leave a Reply