KTM और Yamaha को तबाह करेगी Bajaj की धाकड़ स्पोर्टी बाइक, शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल इंजिन, देखे कीमत
Bajaj Pulsar NS250 Bike : भारत में दो पहिया बाइक का कारोबार बहुत बड़ा है, इस मार्केट में देश और विदेश की कई कंपनी मौजूद है जो भारतीय ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित करने के लिए स्पोर्टी लुक वाली मजबूत बाइक का उत्पाद करती है। भारत में युवाओं को ऐसी बाइक बहुत पसंद आती है, भारत में Bajaj Motors अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है, Bajaj Motors अपने ग्राहकों के लिए एक सो एक बढ़िया स्पोर्टी लुक बाइक मार्केट में लांच करते रहती है। इस बीच में बजाज मोटर्स वापस एक बार अपने ग्राहकों के लिए Bajaj Pulsar NS250 Bike को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में काम कर रही है। जानते है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Bajaj Pulsar NS250 Bike के तगड़े फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में तगड़े फीचर्स शामिल किये है। इस बाइक में आपको USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS और इस बाइक के डायमेंशन में आपको व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर का का होगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर का है और इस बाइक के सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर होगी।
Bajaj Pulsar NS250 Bike का दमदार शक्तिशाली इंजिन
इस बाइक में आपको दमदार शक्तिशाली इंजिन देखने को मिलेगा। इस बाइक में आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजिन देखने को मिल सकता है जो की 31 PS शक्ति और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस बाइक का इंजिन 6-स्पीड का ट्रांसमिशन के साथ लगाया होगा। यह बाइक दमदार इंजिन के वजह से 44 kmpl का जबरदस्त माइलेज दे सकती है। और एवरेज माइलेज 36 kmpl तक हो सकता है।
Bajaj Pulsar NS250 की कीमत
Bajaj इस बाइक को शानदार फीचर्स और दमदार शक्तिशाली इंजिन के साथ लॉन्च करेगी। इस बाइक को बजाज मोटर्स करीब 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच कीमत रखकर लॉन्च कर सकती है और साथ ही भारतीय मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke से होगा। भारत में स्पोर्टी लुक वाले बाइक युवाओं को बहुत पसंद आती है। इसलिए Bajaj की Pulsar NS250 भी भारतीय ग्राहकों के दिलो पर राज करेगी।
यह भी पढ़े : Yamaha का सूपड़ा साफ कर देगी Triumph की धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.