Gogoro की तगड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्दी होगी लॉन्च, देखे कीमत
Gogoro CrossOver S Electric Scooter : दुनिया में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार बहुत बढ़ा है। इस क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है जो अपने शानदार मजबूत बाइक्स निर्माण के लिए जानी जाती है। आज के वक्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर का ज्यादा उत्पाद हो रहा है। इसलिए कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा किफायती और ज्यादा माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण करती रहती है। ऐसे ही एक ताइवान की कंपनी है Gogoro उसने एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही हैं। इस स्कूटर में आप सिर्फ 1 मिनट में स्कूटर की बैटरी निकलकर दूसरी बैटरी को डाल सकते है। कंपनीने कुछ महीने पहले Gogoro CrossOver S को लॉन्च किया गया था, लेकिन Gogoro कंपनी Gogoro CrossOver S SElectric Scooter का निर्माण किया है। बहुत ही शानदार बाइक रहनेवाली है, जानते है इस बाइक की फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में।
Gogoro CrossOver S Electric Scooter के फीचर्स
Battery : कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी को बदलने का बेहतरीन फीचर्स दिया है। इस स्कूटर की बैटरी को बदलने के लिए आपको बस हैंडल में दिए गए सेट Unlock Feature को क्लिक करके पीछे तरफ से सेट को उठाकर लेना है। उस सेट को उठाने के बाद सीट के अंदर जिसमें दो बैटरी इंस्टॉल कर दिया है। उस बैटरी को बाहर की तरफ खींच कर निकाल सकते हैं। निकालने के बाद आपको चार्जिंग स्टेशन में दोनों बैटरी को डालकर रखेंगे फिर चार्जिंग स्टेशन अपने आप ही आपको 2 बैटरी आगे की तरफ दे देता है, जिसे आप सिंपल तरीके से स्कूटर में डाल सकते हैं।
Motor : इस स्कूटर में एक 7.6 kW की brushless DC hub मोटर दिया है, जो 11.5 kW की पीक शक्ति प्रदान करता है, जिसके कारण ज्यादातर गति 95 किमी/घंटे और मुख्य टॉर्क 110 NM है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 KM तक की शानदार माइलेज देता है।
Gogoro CrossOver S Electric Scooter के अन्य शानदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, और घड़ी के डिजिटल फीचर्स शामिल किये गए हैं। इसमें LED हेड लाइट, बैक साईट लाइट, और टर्न सिग्नल लाइट भी दिया हैं। साथ ही, इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, पिलियन फुटरेस्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, इलेक्ट्रिक रिवर्स, स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट, और यूएसबी चार्जिंग जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं। यह स्कूटर के लिए अनुमानित चार्जिंग समय 2 घंटे है।
इस स्कूटर के कुछ मुख्य विशेषताएं शामिल हैं – 1-channel ABS, फ्रंट सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स, और पीछे के सस्पेंशन के लिए ड्यूल शॉक एब्सोर्बर्स। इसके आयाम 1949 मिमी लंबाई, 1132 मिमी चौड़ाई, और 673 मिमी ऊंचाई हैं।
Gogoro CrossOver S Electric Scooter की लॉन्च तारीख और कीमत
Gogoro की CrossOver S एक कम बजट वाली Electric Scoote है जो भारत में मार्च या अप्रेल में लॉन्च हो सकता है। यह स्कूटर कीमत में अनुमानित रूप से 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। यह स्कूटर एक ही चार्ज में 150 किलोमीटर तक की माइलेज प्रदान करता है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.