कम बजट में गरीबो के लिए Infinix का धांसू स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ 5000mAh बैटरी
हम सबको तो पता ही होगा की, आजकल हमारे भारतीय बाजार में एक से बढ़िया एक स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है। हालांकि, ऐसे में यह Infinix बाजार में अपने इस बढ़िया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा है. इसका नाम Infinix Smart 8 Smartphone रख दिया है। जबकि आपको इसमें बहुत सारे फीचर्स के अलावा बढ़िया कैमरा गुणवत्ता भी देखने को मिल जाएगी। चलिए अब हम इस Infinix Smart 8 Smartphone के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Infinix Smart 8 Smartphone में शानदार स्पेसिफिकेशन्स होंगे
हम अगर इस Infinix Smart 8 में मिलने वाले डिस्प्ले गुणवत्ता के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 6.6 इंच तक की फुल एचडी + डिस्प्ले मिल जाएगी। जिससे कि यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस पर काम करेगी। हालांकि इसके डिस्प्ले के लिए सुरक्षा भी मिलने वाली है। यदि हम अगर इस फ़ोन के प्रोसेसर के बारें में बात करे, तो आपको इसमें ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G36 वाला मज़बूत प्रोसेसर भी मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का एप इसमें चला सकते हो। जबकि इसके साथ साथ यह फ़ोन एंड्रॉइड-13 पर आधारित XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
Infinix Smart 8 Smartphone में बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता होगी
हम अगर इस Infinix Smart 8 में मिलने वाली कैमरा गुणवत्ता के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सेल तक का एक प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा। जो की ऑक्जीलरी लेंस और LED फ्लैश के साथ आएगा। जबकि इसके साथ साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए लगभग 8 मेगापिक्सेल तक का एक फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा।
Infinix Smart 8 Smartphone में पॉवरफुल बैटरी होगी
हम अगर इस Infinix Smart 8 में मिलने वाली पॉवरफुल बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इसमें लगभग 5,000mAh तक की ज़बरदस्त बैटरी मिल जाएगी। जबकि इसके आलावा इसमें 10W तक का फ़ास्ट चार्जर भी होगा जिसे यह जल्दी चार्ज कर देगा। हालांकि इसके कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस सपोर्ट, GPRS जैसे बढ़िया फीचर्स भी मिल जाएंगे।
इस स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस Infinix Smart 8 की कीमत के बारें में बात करे, तो इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 7,499 रुपयों रख दी गई है। जबकि इस स्मार्टफोन में गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शिनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक जैसे बेहतरीन 4 कलर के विकल्प भी मिल जाएंगे। आपको यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी बाजार में मिलने वाला है।
यह भी पढ़े: पापा की परियों का दिल जितने आया Vivo का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरे साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.