Hyundai का सूपड़ा साफ कर देगा New Honda Amaze Car का लक्ज़री लुक, प्रीमियम फीचर्स के साथ 18.6kmpl का माइलेज, देखे कीमत
हम सब तो जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में यह Honda कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। इसी के चलते हुए यह Honda कंपनी अपनी Amaze का तीसरा जनरेशन मॉडल याने की New Honda Amaze Car को बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है। हम सबको तो यह पता होगा की, साल 2024 की शुरुआत में Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी बहुत सारी कंपनियों ने नए आकर्षक कारों को लॉन्च किया था। जबकि ऐसे में यह Honda कंपनी ने भी अपनी अधिमूल्य सेडान कार Honda Amaze का तीसरा जनरेशन मॉडल याने New Honda Amaze Car को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। हालांकि, हमारे भारतीय मार्केट में यह Honda Amaze अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है। चलिए अब हम इसके फीचर्स और इंजन के बारें में डिटेल में जानेंगे।
New Honda Amaze Car में स्मार्ट फीचर्स होंगे
हालांकि हम अगर इस New Honda Amaze में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग IRVM, वायरलेस फोन चार्जर, 7 इंच तक का सेमी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ADAS टेक्नोलॉजी, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
New Honda Amaze Car में पॉवरफुल इंजन होगा
जहांतक हम अगर इस New Honda Amaze में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 1.2 लीटर 4-सिलेंडर इंजन iVTEC के साथ मिल जाएगा। जिससे की यह 90bhp तक की अधिकतम पावर और 110Nm तक का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। जबकि इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ दिया जा सकता है। हालांकि आज के समय में उपस्थित इस New Honda Amaze में भी यह इंजन सेटअप आपको देखने को मिल जाएगा।
इस कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस New Honda Amaze की कीमत के बारें में बात करे, तो आज के समय में इसकी कीमत लगभग 7.10 लाख रुपयों (एक्स-शोरूम) से लेकर तकरीबन 9.86 लाख रुपयों (एक्स-शोरूम) तक रखी हुई है। जबकि ऐसी आशा की जा रही है, कि इसके तीसरे जनरेशन मॉडल की कीमत में थोड़ीसी बढ़ोतरी भी देखने को मिल जाएगी। क्योंकि यह New Honda Amaze थोड़ासा अधिमूल्य होने वाला है।
यह भी पढ़े: Creta के चक्के जाम कर देगी Honda की धाकड़ गाड़ी, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.