Bullet और Jawa को हवा खिला देगी Mahindra की किल्लर लुक बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत
Mahindra BSA Gold Star 650 Bike : भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बाइक्स बनानेवाली देश विदेश की कंपनियां मौजूद है। भारत के युवकों में रॉयल एनफील्ड की बाइक का काफी ज्यादा क्रेज है। इसमें रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए कई कंपनियों और ब्रांड्स ने अपने बाइक्स लॉन्च किए हैं लेकिन उनका मुकाबला नहीं किया है।
लेकिन भारत देश की फोर व्हीलर कार बनानेवाली कंपनी महिंद्रा ने Bullet और Jawa को हवा खिलाने को बाइक लॉन्च करनेवाली है। महिंद्रा की इस बाइक BSA Gold Star 650 Bike के नाम से मार्केट में लॉन्च होगी। यह महिंद्रा का मॉडल है और एक समय में काफी लोकप्रिय था और यह बाइक यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mahindra BSA Gold Star 650 शानदार फीचर्स
Mahindra कंपनी की यह जबरदस्त शानदार लुक वाली बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा की बाइक BSA Gold Star 650 Bike के नाम से लॉन्च होगी। इसमें शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी दी है। टायर ट्यूबलेस होंगे। साथ ही डबल डिस्क ब्रेक शामिल होंगे।
इस कार का वजन 213 kg होगा। हालांकि यह कब तक लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस क्षेत्र के एक्सपर्ट के जानकारी अनुसार मार्च 2024 तक इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Mahindra BSA Gold Star 650 का पावरफुल इंजन
Mahindra के इस शानदार बाइक में पावरफुल इंजिन देखने को मिलेगा। इस बाइक में लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजिन मिल सकता है।
इंजिन का जूना लुक बनाए रखने के लिए एयर फिन्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजिन 44 bhp की पावर और 55 nm का पीक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है। साथी इंजिन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलेगा।
Bike की कीमत
Mahindra ने BSA Gold Star बाइक को मार्च 2024 में लॉन्च करने की संभावना ज्यादा है। यह बाइक उसके पावरफुल इंजिन दमदार फीचर्स के साथ कातिलाना लुक के वजह से Royal Enfeild Bullet और Jawa को काफी टक्कर देनेवाला है।
इस बाइक कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। भारत के मार्केट में 3.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच उपलब्ध हो सकती है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.