Xiaomi की शानदार Watch S3 लॉन्च, मूड के हिसाब से बदल पाएंगे बेजल और स्ट्रैप

Technology

Xiaomi Watch S3 : दुनियाभर में टेक्नोलॉजी के कारोबार में बहुत सारी कंपनी शामिल है। उसमे से बहुत सारी कंपनी ऐसे है की अपने तगड़े प्रोडक्ट के कारण पहचानी जाती हैं। इस वजह उस कंपनी के सब प्रोडक्ट लोगों को ज्यादा पसंद आते है, ऐसेही एक स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Xiaomi है। ऐसे शाओमी ने MWC 2024 में अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। Xiaomi 14 सीरीज और Pad 6S के साथ यह चीनी ब्रांड ने अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच Watch S3 को भी इस मेगा टेक इवेंट में लॉन्च आज किया है। इस वॉच में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है। जानते है Xiaomi Watch S3 की फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Watch S3 की खासियत

इस S3 स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि इसमें Interchangeable bezels दिए गए हैं। इसका मतलब आप अपने मूड के हिसाब से इसके बेजल्स को बदल सकेंगे। साथ ही, साथ ही इसे मैच करने के लिए आप स्ट्रैप भी चेंज कर सकेंगे।। यह शाओमी की पहली स्मार्टवॉच है जो HyperOS के साथ लॉन्च की गई है।

Xiaomi Watch S3

जेस्चर कंट्रोल फीचर gesture control feature

Xiaomi कंपनी ने HyperOS के जरिए इस स्मार्टवॉच में जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया है। जेस्चर कंट्रोल फीचर मतलब इशारा नियंत्रण सुविधा है। इस स्मार्टवॉच में आप सिर्फ कलाई को घुमाएंगे या ट्विस्ट करें तो स्मार्टवॉच के कई फंक्शन जैसे कि इनकमिंग कॉल को ले भी सकते है या रिजेक्ट भी कर सकते है। इलके अलावा जेस्चर फीचर का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने, हवामान चेक करने के लिए भी कर सकते हैं।

Xiaomi Watch S3 के फीचर्स

Display : Xiaomi ने इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। साथ ही यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के फीचर को सपोर्ट करती है। मतलब पानी और धूल से भी स्मार्टवॉच ख़राब नहीं होगी। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह वॉच 47mm डायल के साथ आती है।

Health : Xiaomi ने इस स्मार्टवॉच में शानदार हेल्थ फीचर्स भी शामिल किये है। इस स्मार्टवॉच में Heart Rate Sensor , Blood Oxygen Monitor, Sleep Tracker, सहित 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल किये गए है, यह स्मार्टवॉच GPS को सपोर्ट करता है।

Colour : Xiaomi ने इस स्मार्टवॉच को दो कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध किया है। साथ ही इसके बेजल्स को chrome yellow, rainbow, Dual-tone ceramic और ocean blue में बदल सकते हैं। इसके साथ Matching Strep भी आप अलग से ले सकते हैं। इस शानदार स्मार्टवॉच में 180 से ज्यादा वॉच फेस का ऑप्शन मिलेगा। इन वॉच फेस को आप अपने डायल के बेजल के साथ मैच कर सकेंगे। Xiaomi ने Watch S3 में पहली बार HyperOS का इस्तेमाल किया है। इससे पहले आए Watch 2 Pro में गूगल के Wear OS का इस्तेमाल किया गया था।

Battery : इस स्मार्टवॉच में 486mAh की बैटरी दी है। Xiaomi का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक चलेगी।

Xiaomi Watch S3 की कीमत

Xiaomi ने स्पेन देश में बार्सिलोना शहर के बड़े इवेंट MWC 2024 में अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। Xiaomi 14 सीरीज और Pad 6S के साथ यह चीनी ब्रांड ने अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच Xiaomi Watch S3 को भी इस मेगा टेक इवेंट में लॉन्च आज किया है। इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे शानदार फीचर्स शामिल किये गए है। Xiaomi कंपनी के इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 13 हजार 400 रूपये होगी।

यह भी पढ़े: Samsung और Realme का खेल ख़त्म करेंगा Moto का शानदार स्मार्टफोन, धांसू कैमरा के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी, देखे कीमत

Xiaomi Watch S3

Leave a Reply