Mercedes Benz की Ultra-LUXURY माइथोस कार SL Speedster इस तारीख को होगी लॉन्च, देखे कीमत

Automobile

Mercedes Benz Mythos Car : भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहुत बहुत बड़ी कंपनियां मौजूद है। इसमें कई देश की और कई विदेश की भी कंपनियां अपना कारोबार कर रही हैं। उस कंपनियों में जर्मनी की Mercedes Benz लग्जरी कारें बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। पिछले साल Ultra-Luxury Mythos Model लॉन्च करने की घोषणा की थी लेकिन एक साल में लॉन्च नहीं हो गई लेकिन इसके लॉन्चिंग के बारे में खबर सामने आ रही है। Mercedes Benz उनका पहला अल्ट्रा-लग्जरी माइथोस मॉडल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल SL Speedster के नाम से कंपनी लॉन्च करेगी। जानते है इस नए लग्जरी कार के बारे में

SL Speedster पहला माइथोस मॉडल

कंपनी का यह फर्स्ट Mythos Model एसएल स्पीडस्टर कार होगा। मर्सिडीज बेंज SL Speedster की नई वर्जन को AMG मॉडल के रूप में बेची जाती है, साथ कंपनी कार के एक posh maybach प्रोडक्शन पर काम कर रही है। कंपनी कम कार का उत्पादन करके अपने चुनिंदा ग्राहकों को बेचेगी। मार्केट में इन कारों का मुकाबला Bentley, Aston Martin और maybe Ferrari, McLaren जैसी अल्ट्रा लग्जरी कारों से होगा।

SL Speedster

कम होगा प्रोडक्शन

जर्मन कार निर्माता Mercedes Benz कंपनी ने माइथोस को अत्याधुनिक कारों का निर्माण करने के लिए अपने सब-ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि माइथोस सब-ब्रांड के तहत कम मॉडल ही बनाये जाएंगे और इन्हें कंपनी चुनिंदा ग्राहकों के बीच ही बेचेगी।

SL Speedster कब होगी लॉन्च? कीमत कितनी होगी

Mercedes Benz ने 2023 के वित्तीय परिणामों के बारे में अपने Document में एक टीजर जारी किया था। उसमें उनकी नए अल्ट्रा लग्जरी कार मॉडल को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है ऐसे संकेत दिए थे। लेकिन Mercedes Benz उनका पहला अल्ट्रा-लग्जरी माइथोस मॉडल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल SL Speedster के नाम से कंपनी लॉन्च करेगी। इसके मेबैक सब-ब्रांड के ऊपर स्थित होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद मेबैक बैज वाली SL की बिक्री सबसे पहले होगी। मर्सिडीज-बेंज के मुख्य डिजाइनर गॉर्डन वैगनर ने 2022 में एक कॉन्सेप्ट मर्सिडीज-मेबैक SL को लॉन्च किया था। मर्सिडीज-मेबैक डिवीजन ने 2023 में साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की थी। इससे मर्सिडीज-बेंज को ज्यादा बढ़ावा मिला है कि वह और अधिक महंगी और फायदेमंद कारों को बाजार में लॉन्च करे। इसकी कीमत 99.94 लाख से 1 करोड़ 7 लाख तक होगी।

यह भी पढ़े: चीते जैसी रफ्तार से Hyundai के तोते उड़ा देगी Scoda की नई इलेक्ट्रिक SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply