Oppo का घमंड तोड़ देगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरे के साथ मिलेगी पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

Technology

Vivo V30 Pro Smartphone : चीन की टेक दुनिया में स्मार्टफोन बनानेवाली सबसे बड़ी कंपनी भारत में जल्दी नए स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है। Vivo कंपनी की तरफ से नए Vivo V30 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। V30 सीरीज के द्वारा Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस दोनों फोन को फरवरी के एंड या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। लेकि पहले फोन को 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Zeiss लेंस और ऑरा लाइट सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और फीचर्स दिए है। तो आइये जानते इस स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत के बारे में।

क्या है खास?

Vivo कंपनी ने जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में aura portrait लाइट की मदद से बेहतर और Bright फोटो निकाल सकते है। यह पोर्टेट लाइट सॉफ्टर होगी। साथ ही आप लाइट इफेक्ट को चेंज कर सकते है। Vivo के नए दो Vivo V30 और V30 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ काम करेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में रियर 50MP का कैमरा सेंसर होगा और 50MP फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। साथ ही ड्यूल सॉफ्ट एलईडी फ्लैश को शामिल किया जाएगा।

Vivo V30 Pro

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Display : Vivo कंपनी ने आनेवाले V30 स्मार्टफोन में एक 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले शामिल किया जाएगा, जो 2800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ काम करेगा।

Camera : इस स्मार्टफोन में रियर ट्रिपल कैमरा होगा। मेन कैमरा को 50MP का सेंसर दिया है। इसमें 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का Front Camera सेंसर होगा। साथ ही ड्यूल सॉफ्ट एलईडी फ्लैश दिया जाएगा।

Ram & Storage : Vivo के इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen चिपसेट सपोर्ट के साथ MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दी जाएगी। इसमें 12GB रैम सपोर्ट के साथ 128 GB से एक्सटेंड 256 GB का स्टोरेज मिल सकता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ होगा।

Vivo V30 और Vivo V30 Pro की संभावित कीमत

Vivo कंपनी ने Vivo V30 और Vivo V30 Pro को 4 कलर के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। Bloom White, Lush Green, Noble Black, Waving Aqua कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। इन दोनों फोन की कीमत भारत में 30 हजार से 35 हजार रूपये तक के कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को Online प्लेटफॉर्म के साथ Flipcart और Vivo Store से खरीदा सकते है।

यह भी पढ़े: DSLR की स्माइल छीन लेंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP DSLR कैमरा क्वालिटी देख लड़कियां खिचेंगी दनादन सेल्फी, देखे कीमत

Vivo V30 Pro

Leave a Reply