चार्जर को भूल जाओ अब इन कंपनियों के Powerbank पर बड़ी छूट! पतली साइज के साथ पावरफुल बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, देखे कीमत

Technology

Power bank Discount offer : भारत में स्मार्टफोन का कारोबार बहुत बड़ा है। देश में हर किसी के पास आज के वक्त में स्मार्टफोन रहता ही हैं। देश की कई जगहों पर लाइट की समस्या होती है, या फिर कोई घूमने के लिए ऐसी जगह जाता है और वही पास में फोन चार्ज करने का ऑप्शन नहीं रहता है।

इसके कारण आप भी चार्जर को लेकर परेशान हो जाते हैं इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए पावरबैंक महत्वपूर्ण होगी। आप फ़ास्ट चार्जिंग पॉवरबैंक को कहीं पर भी फूल चार्जिंग करके कही भी लेकर जा सकते हैं। ऐसे अच्छे पावरबैंक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिसे आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। देखिये कौनसे कंपनी के पावर बैंक कितनी कीमत में उपलब्ध है।

Power bank Discount offer

boAt की पावरबैंक

boAt की 20000mAh पावर की बैटरी, 22.5 W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरबैंक आपको बहुत की कम कीमत में मिल रही है। इस पावरबैंक की रियल कीमत 4 हजार 499 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 67 % प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1 हजार 448 रुपये में मिलेगी।

MI 10000mAh पावरबैंक

Mi कंपनी की यह 10000mAh पावर की बैटरी, 8W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली Micro-USB और टाइप-C आउटपुट पोर्ट के साथ उपलब्ध है। इस पावरबैंक की रियल कीमत 2 हजार 199 रुपये है लेकिन आपको इसे 43% प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1 हजार 249 रुपये में मिलेगी।

Ambrane का slim पावरबैंक

Ambrane कंपनी का पतली साइज वाला पावर बैंक आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इसमें 10000mAh पावर की बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरबैंक है. वैसे इसकी रियल कीमत 1 हजार 599 रुपये है, लेकिन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 44% प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 899 रुपये में मिलेगी।

Amazon Basics की पावरबैंक

यह 20000mAh पावर की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरबैंक है वो डुअल आउटपुट के साथ मिलता है। यह पावरबैंक ब्लैक के अलावा दूसरे भी कलर में उपलब्ध हैं। इसकी रियल कीमत 1 हजार 999 रूपये है, लेकिन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 30 % प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1399 रूपये में मिलेगी।

pTron की पावरबैंक

pTron कंपनी की 10000mAh पावर की बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरबैंक है, इसमें आपको मल्टीपल प्रोटेक्शन लेयर भी मिलता है। इसकी रियल कीमत 3 हजार 199 रुपये है लेकिन आपको 69 % प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 999 रुपये में मिलेगी।

ऐसे आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर कई सारे टॉप ब्रांड के पावरबैंक Power bank Discount offer मिल रहे हैं। यह पावरबैंक कही भी आप ट्रेवल करते है तो आप के लिए बहुत फायदेमंद है, इसे आप आपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े : 200MP कैमरा से आकाश में उड़कर फोटो खीचेगा vivo का रापचिक स्मार्टफोन, देखे कीमत

Leave a Reply