KTM पर क़यामत बनकर टूटेंगी Royal Enfield की धांसू Bike, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत
Royal Enfield Roadster 450 India : भारत ऑटोमोबाइल बाजार में कभी भी बाइक्स का नाम आता है, तो Royal Enfield का नाम शीर्ष स्थान पर रहता है। युवाओं में ही नहीं बड़े लोगों की भी Royal Enfield पसंदीदा बाइक है। देश में Royal Enfield कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही जल्द बेहतरीन फीचर्स के साथ नए बाइक Royal Enfield Roadster 450 को लॉन्च करने वाले है। यह बाइक बहुत ही शक्तिशाली इंजिन के साथ शानदार लुक में भारत में लॉन्च होगी। आइये जानते है इस बाइक में क्या फीचर्स दिए है और कीमत कितनी होगी।
Royal Enfield Roadster 450 की स्पेसिफिकेशन
Engine & Mileage : इस बाइक में बहुत शक्तिशाली इंजिन मिल सकता है। इस बाइक में 450cc का liquid-cooled, 1 सिलेंडर इंजिन आपको मिल सकता है। यह इंजिन 40 bhp की Power और 40nm की Torque जेनरेट कर देता है। साथ ही इस शक्तिशाली इंजिन के मदत से बाइक 30-35 kmpl की माइलेज देने की क्षमता होगी।
Design : Roadster 450 बाइक का डिजाइन क्लासिक रेट्रो होगा इसलिए बाइक काफी शानदार लुक में दिखेगी। साथ ही डिजाइन एलिमेंट में इस बाइक में गोल हेडलैंप, क्लासिक फ्यूल टैंक और Royal Enfield Logo देखने को मिलेगा।
Roadster 450 के फीचर्स
इस बाइक में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में Semi Digital या फिर digital instrument cluster, LED हेडलाइट, टेललाइट, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते है।
Safety Features : इस बाइक की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सुरक्षित है। इस बाइक में Safety के लिए ड्युअल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), स्लिपर क्लच, ट्यूबलेस टायर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) जैसे कई सारे Safety Features मिलेंगे।
Roadster 450 की कीमत
Royal Enfield कंपनी ने इस बाइक को अभी तक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च नहीं किया है, साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी कंपनी ने जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन ऑटोमोबाइल क्षेत्र के कुछ जानकारों की अनुसार Royal Enfield Roadster 450 भारत में मार्च में लॉन्च हो सकती हैं और इसकी कीमत भारत में एक्स शोरूम 2 लाख 40 हजार से 2 लाख 60 हजार तक हो सकता है।
यह भी पढ़े: Apache की बत्ती गुल करेगी Hero की Stylish लुक बाइक, पॉवरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगी, जाने कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.