boat का स्क्रू ढीला करेंगे Boult के यह Earbuds, सिंगल चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलेंगे, देखे कीमत
Boult Audio K40 Earbuds : देश में टेक्नोलॉजी के मार्केट में मोबाईल कंपनी अपने ग्राहकों को नए नए शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। लेकिन सिर्फ स्मार्टफोन लेके लोग क्या करेंगे गाना सुनने के लिए इयरफोन की जरुरत भी होगी ना। इसलिए भारत में भी बहुत सारी ऐसे प्रोडक्ट बनानेवाली कंपनियां मौजूद है वो इयरफोन की प्रोडक्ट का निर्माण करती है।उसमें से Boult सबकी पसंद की कंपनी बनी है। Boult कंपनी ने कुछ दिन पहले ही Curve ANC नेकबैंड इयरफोन के बाद K40 नाम के नए True Wireless (TWS) इयरफोन कम कीमत में लॉन्च किए है। तो K40 Earbuds में क्या खास है और उनकी कीमत कितनी है उसके बारे में जानते हैं।
Boult Audio K40 Earbuds के फीचर्स
इस Earbuds में 13mm साउंड ड्राइवर दिया हैं जो दमदार बास देता हैं। साथ ही इस इयरफोन में बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए स्पेशल तकनीक (Quad Mic AI-ENC) भी शामिल की है। कंपनी के जानकारी अनुसार 45 मीटर्स की कम दुरी वाले गेमिंग मोड से आप बिना रूकावट गेमिंग का मजा ले सकते हैं. साथ इस इयरफोन सिंगल चार्ज करने पर 48 घंटे तक चार्ज रहेगी। खास बात है की यह Earbuds प सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट यूज कर सकते हैं।
इयरफोन की खासियत
यह वायरलेस ईयरबड्स (TWS) कौनसे भी मौसम में यूज करे उसे कुछ नहीं होगा। उसपर पानी भी गिरा तो भी ख़राब नहीं होंगे इसलिए ईयरबड्स IPX5 की खास तकनीक यूज करके बनाये हैं, इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल शामिल किया है, जिससे आप एक टच से बहुत ही आसानी से आवाज़ को कम-ज्यादा कर सकते हैं। ईयरबड्स कई तरह के ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं क्योंकि इनमें SBC और AAC कोडेक्स शामिल हैं। “ब्लिंक एंड पेयर” टेक्नोलॉजी की वजह से इस ईयरबड्स को फटाक से अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने की क्षमता हैं। यह ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.3 पर चलते हैं, इसलिए वो बहुत ही जबरदस्त चलते हैं।
Boult Audio K40 Earbuds की कीमत
Boult के नए Boult Audio K40 Earbuds आपको ब्लैक, ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लू रंगों में लॉन्च किये हैं। साथ ही इन पर 1 साल की वारंटी भी दी है और अगर आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदते है तो आपको इसपर 72 घंटे की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलेगी। बोल्ट के इस इयरफोन की कीमत 2,999 है लेकिन कंपनी ने लॉन्च ऑफर में ये सिर्फ 899 रूपये रखी है। इसलिए बोल्ट के इयरफोन लॉन्च हो गए है तो देर किस बात की तुरंत आप इन्हें कंपनी की वेबसाइट या Amazon जाकर ख़रीदे और इस ऑफर का लाभ उठाए।
यह भी पढ़े: Samsung के यह Buds मिल रहे हैं आधी कीमत पर, जाने किधर
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.