Xiaomi के इस फोन के सामने Samsung, iphone भी हो गए फेल, लॉन्च किया जबरदस्त ultra कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे कीमत

Technology

Xiaomi 14 Ultra : दुनिया के स्मार्टफोन के बाजार में हर कोई कंपनी नए नए फीचर्स लेकर स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे ही स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Xiaomi ने अपना सबसे मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का कैमरा Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max को बहुत ज्यादा टक्कर देगा। शाओमी इस स्मार्टफोन सिर्फ चीन में लॉन्च करनेवाली है। लेकिन जल्द ही, इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi कंपनी इसे MWC 2024 में Xiaomi 14 के साथ पेश करने वाली है। साथ ही, इसके स्टैंडर्ड मॉडल को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। जानिए Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स और कीमत के बारे में

Xiaomi 14 Ultra का Display और Camera

Display : इस स्मार्टफोन में आपको 6.73-inch QHD+ रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया है। फोन को टाइटैनियम बॉडी के साथ दिया है।

Camera : इस Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का 1 इंच का Sony LYT-900 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही इस फोन में 50MP के तीन और रियर कैमरे दिए हैं। सेल्फी शौक़ीन हैं उनके लिए स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे से 8K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। शाओमी का यह फोन Xiaomi AISP लॉर्ज AI मॉडल फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 14 Ultra

Image Source

Xiaomi 14 Ultra के अन्य फीचर्स

Storage & Ram : इस फ़ोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ दिया है, 12GB RAM + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB RAM + 1TB ऐसे तीन वेरियंट में Ram और स्टोरेज दिया हैं।

Battery : इस स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन में 90W Wired और 80W Wireless फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर Based HyperOS को सपोर्ट करेगा। साथ ही शाओमी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Satellite Connectivity फीचर भी दिया है।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत?

शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में मिलेगा पहला वेरिएंट 12GB RAM + 256GB है उसकी कीमत CNY 6,499 (भारत रुपयों में लगभग 75,000 रुपये) है। दूसरा वेरिएंट 16GB + 512GB है उसकी कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) और तीसरा वेरियंट 16GB RAM + 1TB में है उसकी कीमत CNY 7,799 (लगभग 91,000 रुपये) में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े: यहाँ पर मिल रहा हैं iPhone 15 सिर्फ 50 हजार से कम रुपयों में

Leave a Reply