iPhone का खेल ख़त्म कर देंगा Google का धांसू स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत
Google Pixel 8 Pro India : देश दुनिया में बहुत सारी टेक कंपनियां है जो अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने में लगी हैं। ऐसे ही Google कंपनी अपना मार्केट को बढ़ाने और प्रोडक्शन को पूरा करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत देश में स्टार्ट करने वाला है। गूगल ने पिछले साल ही अक्टूबर महीने में भारत में स्मार्टफोन बनाने की घोषणा की थी। इसलिए स्मार्टफोन बनाने का काम 2024 से ही शुरू होगा। Google सबसे पहले Pixel 8 का प्रोडक्शन भारत में करेगी। जानिए Pixel 8 स्मार्टफोन के फीचर्स कर कीमत के बारे में।
10 मिलियन यूनिट का टार्गेट
Google का हाई-एंड Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में अप्रैल-जून इन महीने में शुरू हो सकता है। कंपनी ने 10 मिलियन मतलब 1 करोड़ यूनिट्स को बनाकर उसको सेल करने का टार्गेट सामने रखा है।
भारत में Google जैसी बड़ी कंपनी स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी तो देश में रोजगार भी ज्यादा उपलब्ध होगे। लेकिन गूगल कंपनी भारत में कितने स्मार्टफोन बनाएगी और यह फोन भारतीय बाजार के लिए होंगे या और स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के लिए बनाएगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं।
Google के Pixel 8 Pro के फीचर्स
Display : गूगल ने स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Super Actua डिस्प्ले दिया है।
Design : गूगल ने अपने AI Model का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल टेक्स्ट और वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है।
Camera : इस फोन में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 11MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Ram & Storage : इस फ़ोन में स्टोरेज के दो ऑप्शन दिए हैं 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB का रैम दिया गया है।
Battery : इस फोन को चार्ज करने के लिए 5050 mAh की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 8 Pro की भारत में कीमत
गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन को AI मॉडल का अपग्रेडेड Version के साथ लॉन्च किया है। साथ में जैसे ही आपको Android 14 अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा। आपको इसके लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी भी मिलेगी। शॉर्टकट्स, मोनोक्रोम कलर थीम ऑप्शन, डेटा कलेक्शन को लेकर प्रोएक्टिव जानकारियां समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे। भारत में Pixel 8 Pro की कीमत 106,999 से शुरू होगी।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.