Toyota Fortuner की मस्ती उतारने वापस आ रही हैं Ford की गाड़ी, 10 गियर के साथ जबरदस्त लुक, देखे कीमत
Ford Endeavour Everest : भारतीय ऑटोमोबाइल में आज के वक्त में फुल साइज़ SUV की बात होती है सबसे पहला नाम Toyota Fortuner का आता है। क्योंकि कंपनी इस प्रकार में टोयोटा फॉर्च्यूनर लीड कर रही है और बहुत समय से इसे कोई भी दूसरा मॉडल बाजार से लीड नहीं कर सका है। लेकिन फॉर्च्यूनर की चर्चा हो और Ford Endeavour का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। बहुत सालों से इन दोनों कंपनियों के एसयूवी को भारत में सब पसंद करते हैं कोई टोयोटा की फॉर्च्यूनर पसंद है तो किसी को फोर्ड एंडेवर पसंद होती हैं।
भारत में Ford Endeavour 2003 में लॉन्च होने के बाद से Toyota से बड़ा टक्कर का मुकाबला किया हैं। लेकिन 2021 में जब फोर्ड कंपनी ने भारत से अपना कारोबार बंद कर दिया, तो फोर्ड एंडेवर के फ्यूचर को लेकर बहुत लोगों के मन में सवाल उठे। लेकिन ऑटो क्षेत्र के मिडिया रिपोर्ट अनुसार Ford Endeavour भारत में 2024 नवंबर या जनवरी 2025 तक गाड़ी लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
Ford Endeavour का नेपाल में Everest अवतार
कंपनी ने भारत से अपना कारोबार बंद किया हो, लेकिन अपने साईट के देश नेपाल में कारोबार चालू है। फोर्ड कंपनी ने कुछ ही महीने पहले नेपाल में पर अपनी अगली जेनरेशन Ford Everest को लॉन्च करकर बिक्री शुरू की है, नेपाल में इस एसयूवी की कीमत 2,40,00,000 NPR (नेपाली करेंसी) है। लेकिन, फोर्ड कंपनी की यह एसयूवी फोर्ड एंडेवर ही है जिसे नेपाल और कुछ अन्य मार्केट में एवरेस्ट के नाम से बिक्री कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की फोर्ड एवरेस्ट भारतीय बाजार में नए अवतार के साथ 2025 में लॉन्च हो सकती हैं।
Ford Endeavour Everest के नए फीचर्स क्या हैं
Design : फोर्ड कंपनी की नई एंडेवर फुली लोडेड वर्जन में होगी। यह गाड़ी ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है। इस गाड़ी को शानदार लुक और बेहतरीन डिजाइन में बनाई है जो ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करेगी। कंपनी ने नई लाइटिंग सिग्नेचर के साथ यह ज्यादा प्रीमियम दिखाई देती है।
Interior Design : गाड़ी के इंटीरियर डिजाइनिंग में भी एक बड़ी नई डिजिटल स्क्रीन और एक पोर्ट्रेट टचस्क्रीन दी गई है और मैन्युफैक्चरिंग मैटेरियल में भी काफी बदलाव किया गया है। साथ ही शानदार वेंटिलेटेड सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, पावर सीट्स और एडीएएस समेत काफी फीचर्स शामिल किये हैं।
Engine : फॉर्च्यूनर जैसी यह काफी मजबूत है। इसमें एक बड़ा डीजल V6 इंजिन मिलेगा, साथ ही इसमें एक बिटुर्बो डीजल इंजिन का भी ऑप्शन मिल सकता है। यह 2WD वेरिएंट मिल सकता हैं। साथी ही स्टैंडर्ड तौर पर 10-गियर स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
भारत में लोकप्रियता बढ़ेगी
भारत में इस गाड़ी इंपोर्ट किया जाता है, तो नई फोर्ड एंडेवर बहुत बेहतर होगी और यह कम संख्या में बेची जाएगी, जबकि इसकी कीमत फॉर्च्यूनर के समान हो सकती है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लोकप्रियता बढ़ी है इसलिए एंडेवर को ज्यादा खरीदार मिलेंगे। साथी एक अन्य ऑप्शन में एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसमें बहुत समय लगेगा क्योंकि पहले फोर्ड कंपनी ने भारतीय मार्केट में कुछ कारों को आयात करने के बारे में कहा है।
Ford Endeavour Everest भारत में कीमत
Ford Endeavour जब भारत में 2024 एंड या 2025 की शुरवात में लॉन्च होगी या उसे भारत में इंपोर्ट करेंगे तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 35 लाख से 40 लाख रूपये तक होगी। इसलिए, नई फोर्ड एंडेवर थोड़ी महंगी होने वाली है, लेकिन इसके लिए थोड़ा बहुत इंतजार किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: 100000 बाइक बेचकर इस कंपनी ने देश में रचा इतिहास! इस मौके पर ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर चालू
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.