Bajaj का बैंड बजा देगी Hero की Mavrick 440 डैशिंग लुक बाइक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ जाने कीमत
देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी Hero Motocorp ने कुछ महीने पहले ही हार्ल डेविडसन की साझेदारी के साथ मिलकर तैयार की गई फ्लैगशिप बाइक Hero Mavrick 440 लॉन्च की है। मैवरिक का प्लेटफॉर्म हार्ले-डेविडसन X440 के साझेदारी किया करके यह बेहतरीन लुक वाली बाइक को बनाया हैं। इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 27 बीएचपी की शक्ति और 36 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी जल्दी शुरू होगी। इस बात की जानकारी कंपनी की साइट पर दी गई है। जानिए इस हीरो मैवरिक 440 के बाइक के बारे में
Hero Mavrick 440 बाइक के फीचर्स
Design : यह बाइक ट्रैक्टेबल मोटर और नियो-रेट्रो डिजाइन से मिलती है। बाइक में LED डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलैंप, एक एलईडी टेललाइट, एक बल्बनुमा फ्यूल टैंक और मस्कुलर लाइन जैसे सिग्नेचर एलिमेंट्स दिए हैं इसलिए यह बाइक रोड पर तूफान चलनेवाली हैं। साथ ही इसका एक जबरदस्त लुक दिखाई देता हैं जो युवाओं को ज्यादा आकर्षित करेगा।
Engine & Mileage : इस बाइक में 440 cc का सिंगल सिलेंडर लगाया हैं, Air Cooled इंजिन दिया है। जो 27 बीएचपी की शक्ति और 36 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पादन करता है। Harley X440 की तुलना में इसका टॉर्क 2 एनएम कम है। इसलिए इंजिन 110-120 किमी तक की तेज रफ्तार पकड़ सकता है।
Hero Mavrick 440 की कीमत
हीरो ने इस बाइक को 1.99 लाख रुपये में EX शोरूम में शुरुवाती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप मॉडल की 2.24 लाख रुपये तक है। यह बाइक दो कलर वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में उपलब्ध किया है।
Hero Mavrick 440 कब शुरू होगी डिलीवरी?
Hero Mavrick 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू होनेवाली है। इस बात की जानकारी कंपनी ने साइट पर दी गई है। मैवरिक का प्लेटफॉर्म हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझेदारी किया गया है और दोनों मोटरसाइकिलों को एक सहयोग के हिस्से के रूप में हीरो और हार्ले द्वारा विकसित किया गया है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.