Honda के इस बाइक का कातिलाना लुक देखकर लड़कियां होगी फ़िदा, 55kmpl माइलेज के साथ अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत
Honda Grom 125 Bike 2024 India : भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। कई सारी टू व्हीलर कंपनी भारत का बड़ा मार्केट देखकर स्टाइलिश लुक के साथ बाइक को लॉन्च करते हैं। उनमें से भारत में Honda कंपनी के बाइक्स को बहुत लोगों को पसंद आती हैं। इसलिए Honda कंपनी भारत में बहुत ही जल्द शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन लुक के साथ Honda Grom 125 बाइक को भारत में 2024 में लॉन्च करने वाले है। Honda Grom 125 एक बहुत ही लोकप्रिय Mini Bike है, जिसकी इंटरनेशन मार्केट में बहुत बड़ी मांग है। इसलिए जानते हैं इस Honda Grom 125 की लॉन्च तारीख, फीचर्स और कीमत के बारे में।
New Honda Grom 125 के Specification
Engine & Mileage : Honda कंपनी Grom 125 Mini Bike में पॉवरफुल इंजिन देखने को मिलेगा। इस बाइक में 124.9cc की Single Cylinder Air Cooled Engine मिलेगा। यह इंजिन 9.65 bhp की पावर और साथ ही 10.5 Nm Torque जेनरेट करेगा। यह बाइक में लगभग 55 kmpl माइलेज देखने को मिलेगा।
Design : Grom 125 बाइक में ढांसू लुक के साथ ही शानदार स्पोर्टी डिजाइन में मिल सकता हैं। यह बाइक एक कॉम्पैक्ट Mini Bike है, इसलिए इस बाइक में आपको काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने मिलेगा। साथ ही बाइक में LED हैडलाइट, LED टेल लाइट और साथ ही कई सारे कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा।
Features : इस बाइक में Honda कंपनी ने दमदार फीचर्स दिए हैं। बाइक में स्पोर्टी डिजाइन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट फोर्क्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बाइक की कीमत और लॉन्च तारीख
इस Grom 125 बाइक को कंपनी ने अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है। लॉन्च तारीख और कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक भारत में साल 2025 तक लॉन्च हो सकता है। इस Mini बाइक की कीमत 80 हजार से 1 रूपये तक हो सकती हैं।
यह भी पढ़े : KTM की बत्ती गुल कर देंगी Honda की सबसे चर्चित बाइक, किलर लुक में तगड़ा माइलेज और अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.