Samsung की मार्केट डाउन करेगा Apple का Foldable Iphone, इन दिन भारत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स
Apple Foldable iPhone Launch Date : दुनिया में टेक्नोलॉजी का मार्केट तेजी बढ़ रहा हैं। इसमें बहुत सारी मोबाईल कंपनियां हैं जो ग्राहकों की पसंद को देखकर बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च करती हैं। इसमें कई कंपनी हैं जो अपने अलग अलग प्रकार के फ़ोन है जो उसमें से Foldable फ़ोन लोगो को बहुत पसंद आया था। लेकिन इस Foldable फोन के बाजार में सबसे बड़ा नाम Samsung कंपनी का हैं। लेकिन Samsung का मार्केट खाली करके लिए बहुत जल्द Apple भी अपना नया Foldable फोन लॉन्च करने वाला हैं। लोग भी Apple के इस नए Foldable फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानिए इस Foldable फोन के बारे में।
एप्पल के Foldable आयफोन में Specification
एप्पल के इस Foldable आयफोन में यूजर्स को USB C Port और MagSafe को सपोर्ट करने वाला बेहतरीन फीचर मिलेगा। साथ ही एप्पल के Foldable फोन में को Face Lock और Touch ID का भी सपोर्ट मिलेगा, आपको इस फोन में मजबूत प्रोसेसर मिलने वाला हैं। फोन में 6 या 8 जीबी का रैम, साथ ही 512 जीबी स्टोरेज मिल सकता हैं।
Display : Foldable iPhone का डिस्प्ले 7.5 से 8 इंच तक आपको मिलेगा। Ming-Chi Kuo ने दावा किया है कि आयफोन के इस फोन में 8 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जो कि Samsung Galaxy Z Fold 4 से ज्यादा बड़ी डिस्प्ले होगी ,साथ ही एप्पल ने फोन में सिल्वर नैनोवायर टच सोल्यूशन का इस्तमाल करेगी क्योंकि Users को इसे चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
Foldable iPhone की भारत में कीमत
एप्पल के इस नए Foldable iPhone के कीमत कंपनी की तरफ ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई हैं, पर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा हैं कि इस Foldable iPhone की कीमत 2000 डॉलर यानि 1.65 लाख रुपए तक हो सकती है।
Apple Foldable iPhone Launch Date भारत में कब होगा लॉन्च
एप्पल कंपनी की तरफ से इस आयफोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी हैं. लेकिन 2 साल में यह फोन लॉन्च हो सकता हैं। लेकिन ऑफिशियल रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा हैं कि साल 2025 के बाद Apple कंपनी अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च कर सकता हैं।
यह भी पढ़े: iPhone को खुली चुनौती देंगा Samsung का धासू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.