Royal Enfield का गुमान तोड़ देंगा Kawasaki की खतरनाक लुक बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत
Kawasaki Eliminator 400 Bike India : भारत दुनिया में बहुत सारी बाइक कंपनी हैं जो अपने ग्राहकों को मजबूत इंजिन और शानदार डिजाइन में लॉन्च करती हैं। लेकिन हर एक पसंद कुछ अलग होती हैं। ऐसे ही एक कंपनी Kawasaki हैं जो भारत में बहुत लोग ऐसे भी हैं Kawasaki कंपनी के बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए Kawasaki कंपनी भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक के साथ 2024 में Kawasaki Eliminator 400 बाइक को लॉन्च करने वाले है। 2024 Kawasaki Eliminator 400 बाइक बहुत ही अच्छा हैं जो सबको पसंद होगा। जानते हैं 2024 Kawasaki Eliminator 400 बाइक की लॉन्च तारिख, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Kawasaki Eliminator 400 Bike का दमदार इंजिन
इस बाइक में 399cc, Parallel 2 Cylinder, DOHC, 4V Liquid Cooled इंजिन मिलेगा। यह इंजन 48 bhp की पावर और साथ ही 37 Nm Torque जेनरेट करेगा। जो 6 Speed Gearbox के साथ में होगा। कंपनी ने Kawasaki Eliminator 400 बाइक में आपको 3 वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध करेगी । एक Kawasaki Standard Eliminator वेरिएंट, दूसरा Kawasaki Eliminator SE वेरिएंट, तीसरा Kawasaki Eliminator Plaza Edition वेरिएंट होगा। इसके तीनों ही वेरिएंट में हमें 399cc की दमदार इंजन देखने को मिलेगा।
Kawasaki Eliminator 400 Bike का डिजाइन
कावासाकी कंपनी ने बाइक में काफी अट्रैक्टिव लुक और साथ ही शानदार डिजाइन दिया हैं। इस बाइक में राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, मेगाफोन एग्जॉस्ट, लो राइडिंग पोजीशन, LED हेडलाइट, टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए हुए हैं।
Kawasaki Eliminator 400 Bike के बेहतरीन फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं। इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट दिया हैं साथ ही में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स बाइक में देखने को मिलेंगे।
Kawasaki Eliminator 400 Bike की भारत में कीमत
Kawasaki कंपनी ने Eliminator 400 बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन मार्च 2024 में Kawasaki Eliminator 400 लॉन्च होने की संभावना ज्यादा हैं। इसकी कीमत भारत में भारत में एक्स शोरूम 5.62 लाख रुपए के करीब हो सकता है।
यह भी पढ़े: OLA के बंपर ऑफर ने बड़े कंपनीयों की नींद उड़ाई, सब स्कूटर पर इतनी छूट मिलेगी
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.