Innova का मार्केट ठप कर देंगी Renault की चार्मिंग लुक SUV, 19kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, जाने कीमत
हम सब को यह पता तो होगा की Renault मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा सस्ते और बढ़िया कारों के लिए काफी ज्यादा मशहूर कंपनी है, जो अपने सभी ग्राहकों के लिए आजकल अपनी इन पसंदिता कार को अपडेट करके इसे मार्केट में लॉन्च करते रहते है। क्या आपको भी एक लग्जरी लुक वाली कार खरीदने का विचार कर रहे हो, तो फिर यह Renault Triber आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। चलिए अब हम इसके कुछ फीचर्स के बारे में जाने लेंगे।
Renault Triber कार के लग्जरी फीचर्स
अगर हम इस नई कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस कार में आपको बहुत ज्यादा मॉडर्न फीचर्स भी मिलेंगे, इसमें 20.32सीएम का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो के साथ साथ फोन कंट्रोल्स, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेंट्रल कंसोल पर कूल्ड स्टोरेज और 182mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे बहुत सारे लग्जरी फीचर्स मिल जाएंगे।
Renault Triber कार के बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
जबकि हम अगर इस Renault Triber कार में मिल रही कुछ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस कार में आपको दो एयर बैग आगे की तरफ और दो एयर बैग इसकी साइड की तरफ मिल जाएंगे। यहांतक की इस ग्लोबल एनकैप के जरिए इस कार को एडल्ट्स के लिए लगभग 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल रही है, वहीं, पर बच्चों के लिए भी 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
Renault Triber कार का मजबूत इंजन
इस नई कार में मिल रहे मजबूत इंजन के बारें में बात करे, तो इस कार में आपको तकरीबन 1.0 लीटर तक का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे की यह बहुत ही मजबूत हो जाएगा और यह इंजन 96 NM का टॉर्क और 72 पीएस की अधिकतम पावर भी जेनरेट करेगा और साथ ही इसमें आपको यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), के तौर पर दोनों ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
Renault Triber कार का बढ़िया माइलेज
जबकि हम नई Renault Triber कार में मिल रहे इस बढ़िया माइलेज के बारें में बात करे, तो इस कार में आपको 18.29 से लेकर 19 किमी प्रति लीटर तक का बढ़िया माइलेज मिल जाएगा।
Renault Triber कार की सस्ती कीमत
अगर इस नई कार की कीमत के बारें में बात करे, तो इस कार की कीमत तकरीबन 6.33 लाख रुपयों से शुरू हो जाती है और इसकी टॉप मॉडल के लिए लगभग 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो जाती है और जहांतक हम इसके मुकाबले के बारें में बात करे, तो इसका मुकाबला मारुती अर्टिगा के साथ हो रहा है।
यह भी पढ़े: WhatsApp ला रही हैं बेहतरीन फीचर, छोटे बिजनेसमेन को बहुत फायदेमंद साबित होगा
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.