हरियाणा का 24 साल का युवक कैसे बना भारत का नंबर 1 यूट्यूबर ! जानिए

Business

Carry Minati Success Story : इंटरनेट की दुनिया में सोशल मिडिया के प्लेटफ्रॉम से बहुत सारे युवा हैं जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई हैं। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा जो दूसरों के वीडियो डालकर बहुत सारे पैसे कमाते हैं। ऐसे ही एक भारत का शख्स है उनका नाम कैरी मिनाटी हैं जो भारत के नंबर 1 यूट्यूबर हैं। उन्होंने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई हैं। तो आज आपको कैरी मिनाटी की नेटवर्थ, महीने की कमाई और कैसे कमाई करते हैं इस की जानकारी देंगे।

ORMAX इंफ्ल्यूएंसर इंडिया लव के 2024 रिपोर्ट नुसार भारत के सबसे लोकप्रिय सूचि में सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर कैरी मिनाटी है। दूसरे नंबर पर भुवन बाम हैं, तीसरे नंबर पर मिस्टर बीस्ट हैं, चौथे नंबर पर आशीष चंचलानी हैं और पांचवे नंबर पर संदीप माहेश्वरी शामिलहै. कैरी मिनाटी भारत के नंबर 1 यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया से उनकी कमाई करोड़ रूपये होती हैं।

Carry Minati Success Story

कौन है (Carry Minati) कैरी मिनाटी

हरियाणा के फरीदाबाद में 12 जून 1999 को कैरी मिनाटी का जन्म हुआ हैं, उनका असली नाम अजय नागर है. लेकिन 24 साल की उम्र में कैरी मिनाटी ने खुद की सबसे खास पहचान दुनियाभर बनाई है। उन्होंने यूट्यूब पर रोस्ट करने वाले वीडियो कैरी मिनाटी ने कुछ खास अंदाज में पेश करते हैं जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आता है. इसलिए कैरी मिनाटी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर कई विज्ञापनों में कैरी मिनाटी दिखाई देते हैं, इस यूट्यूब के जरिए उनकी कमाई होती हैं।

कैरी मिनाटी को पहचान कब मिली

हरियाणा के फरीदाबाद के अजय नागर ने सिर्फ 11 साल की उम्र में यूट्यूब पर एक Stealthfearzz नाम का चैनल बनाया। उस चैनल पर गेम्स और फुटबॉल ट्रिक्स के वीडियो बनाकर डाल दिए। लेकिन यह लोगों को ज्यादा मालूम न होनेपर ध्यान नहीं दिया। इस वीडियो से अजय को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ, फिर अजय की वीडियो गेम्स के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी। फिर 4 साल बाद उन्होंने 15 साल की उम्र में दूसरा चैनल Addicted A1 शुरू किया जिसपर अजय ने काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेट्री वाले वीडियो डाले। उनको लोगों ने बहुत पसंद किया।

सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री करते करते फेमस हुए

काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेट्री वाले वीडियो डालने के बाद उन्होंने सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री करने लगे और उनका यह अंदाज Viewers को बहुत पसंद आया फिर उन्होंने अपने चैनल Addicted A1 का नाम बदलकर CarryDeol रख दिया। फिर 2015 में जब AIB का रोस्टिंग विवाद ज्यादा सुर्खियों में आने के बाद अजय ने लोगों को रोस्ट करना शुरू किया। उसके बाद अजय ने अपने CarryDeol चैनल का नाम बदलकर Carry Minati रखा फिर यहां से अजय की किस्मत बदलने की शुरुवात हो गई।

कैरी मिनाटी एक दिन में लाख रूपये कमाता हैं

कैरी मिनाटी एक विज्ञापन के लिए 5 लाख रुपये लेते हैं. वेब शोज में अपियरेंस के लिए 5 लाख रूपये हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर कैरी 4 लाख रुपये कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. इस वजह से कैरी मिनाटी हर दिन 80 हजार से 1 लाख रुपये कमाते हैं. कैरी मिनाटी की महीने की कमाई 25 लाख रुपये है। हर महीने वो ऊपर दिए -अलग तरह के माध्यम से कमाई करते हैं। लेकिन उनकी ज्यादा कमाई यूट्यूब चैनल से होती है। कैरी मिनाटी ने रियल स्टेट में भी इनवेस्टमेंट किया है और मुंबई में उनका अपना लग्जरी फ्लैट भी है ।

Carry Minati की Net Worth कितनी हैं ?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के जानकारी के अनुसार, अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी की नेटवर्थ साल 2023 में 41 रुपये हो गई हैं। कैरी मिनाटी के कई यूट्यूब चैनल्स हैं उन्ही माध्यम से वो ज्यादा कमाई करते हैं। कैरी मिनाटी के यूट्यूब पर 41.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा कैरी मिनाटी विज्ञापनों से,अफिलेटेड मार्केटिंग , स्पॉन्सर्स और कई चीजों को अपने यूट्यूब चैनल पर बेचकर कमाई करते हैं. 2019 में टाइम मैगजीन ने कैरी मिनाटी को नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स की लिस्ट में रखा था। कैरी मिनाटी ने रियल स्टेट में भी बहुत इनवेस्टमेंट किया है और मुंबई में उन्होंने खुद का लग्जरी फ्लैट ख़रीदा हैं। इस तरह से अजय नागर का युवक अपने दिमाग से कैरी मिनाटी के नाम से यूट्यूब चैनल खोलकर करोडो रूपये की कमाई कर रहा हैं।

दोस्तों अगर आपको यह Carry Minati Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें।

यह भी पढ़े: जॉब छोड़कर बने ट्रैवल ब्लॉगर, भारत से मिला राष्ट्रीय पुरस्कार जानिए कौन हैं शख्स

Leave a Reply