इस मूवी के ट्रेलर ने 24 घंटे में तोडे सब रिकॉर्ड
Deadpool & Wolverine Trailer : डेडपूल फिल्म छह साल बाद रिटर्न करके और डिज्नी अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में शामिल हो गया है. ‘डेडपूल और वुल्वरिन’ के टीजर का प्रीमियर 2024 सुपर बाउल के दौरान हो गया, जिसमें रेयान रेनॉल्ड्स के मर्क ने डेडपूल के रूप में अपनी भूमिका में वापस आये हैं और ह्यू जैकमैन के रूप में वुल्वरिन किरदार में वापस आये हैं। डेडपूल एंड वुल्वरीन के ट्रेलर में मजेदार मोमेंट्स ज्यादा है. मगर जब रेनॉल्ड्स का किरदार डेडपूल खुद को ‘मार्वल का जीसस’ कहता है तो मार्वल फैन्स को अलग की मजा मिलता हैं। रविवार को डेडपूल एंड वुल्वरीन के टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया लेकिन इस ट्रेलर ने ने 24 घंटे में बड़ा रिकॉर्ड किया हैं।
‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ट्रेलर ने किया 24 घंटे में बनाया रिकॉर्ड
रविवार को रिलीज हुआ फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का ट्रेलर, पहले 24 घंटे में, दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा गया फिल्म ट्रेलर बन गया है। पहले 24 घंटे में ही इस ट्रेलर को 365 मिलियन व्यूज मिले हैं. इससे पहले का रिकॉर्ड मार्वल की ही ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ के नाम पर था. इसके पहले MCU की इस फिल्म को 24 घंटे में 355 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. लेकिन अब ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का ट्रेलर ने रिकॉर्ड किया हैं। इस फिल्म को 3 साल में ही रेकॉर्ड तोडा हैं।
मार्वल के फैन की संख्या बढ़ेगी
पहले MCU की फिल्मों ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का पूरी दुनियाभर में क्रेज अलग ही लेवल पर था. तब भारत में इन फिल्मों के, सुबह 2 बजे और 3 बजे के शोज भी हाउसफुल होते थे। तब भारत में इन फिल्मों के टिकट, किसी इंडियन फिल्म के एवरेज टिकट प्राइस से काफी महंगे होते हैं।
दर्शक पहले सुपरहीरो से नए सुपरहीरोज को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं
MCU के कई मशहूर सुपरहीरो जैसे आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर वगैरह में से कुछ रिटायर हो चुके हैं और कुछ हीरो की मौत हो चुकी हैं. नए सुपरहीरोज से दर्शक पहले के तरह जैसे रिलेट नहीं हो पाते हैं जैसे ऑरिजिनल अवेंजर्स हीरोज को रिलेट करते थे।
इस यूनिवर्स की पिछली स्टोरीलाइन ‘द इनफिनिटी सागा’ से दर्शकों नजदीक से कनेक्ट करते थे. लेकिन इसके बाद शुरू हुई नई स्टोरी लाइन ‘द मल्टीवर्स सागा’ में अबतक 10 फिल्में आ चुकी हैं. लेकिन इन 10 नई फिल्मों में से ‘शांगची’ और ‘ब्लैक पैंथर 2’ और ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को छोड़कर बाकी फिल्मों को जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. जैसी इन चार फिल्मों को मिली थी।
कब रिलीज होगी फिल्म
MCU की डेडपूल और वुल्वरिन अमेरिका में 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन के अलावा स्टार कास्ट में डेडपूल की मंगेतर, वैनेसा के किरदार में मोरेना बैकारिन को दिखाया हैं। इलेक्ट्रा के किरदार में जेनिफर गार्नर, म्यूटेंट नेगासोनिक टीनएज वारहेड के किरदार में ब्रायना हिल्डेब्रां, ब्लाइंड अल के किरदार में लेस्ली उग्गम्स, टैक्सी ड्राइवर डोपिंदर के किरदार में करण सोनी, कोलोसस के किरदार में स्टीफन कपिकिक, नेगासोनिक की प्रेमिका युकिओ के किरदार में शिओली कुत्सुना और एक्स-फोर्स सदस्य पीटर के किरदार में रॉब डेलाने इस फिल्म में नजर दिखेंगे।
ऐसे बने इस ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ फिल्म के ट्रेलर ने 2024 साल में सब रिकॉर्ड तोडा हैं। यही रिकॉर्ड से इस फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स, MCU वालों के लिए अच्छा वक्त लेके आया हैं।
यह भी पढ़े: Squid Game Season 2 इस तारीख को होगा रिलीज, जाने पूरी डिटेल्स
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.