इस तारीख को OTT पर बाहुबली फेम प्रभास मचाएगा हंगामा, जाने कैसे
Salaar Hindi OTT Release Date : बाहुबली सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार बड़े पर्दे और ओटीटी दोनों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन आनेवाले समय में ओटीटी पर सालार बड़ा धूम मचानेवाली हैं। क्योंकि फिल्म मेकर्स ने सालार की हिंदी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है। तो जानते हैं आप इस फिल्म को हिंदी में कब और कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
सालार फिल्म 22 दिसंबर 2023 को हुई थी रिलीज
साउथ के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म सालार के जरिए दर्शकों को काफी पसंद आयी हैं साथ ही में इस फिल्म में खूब मनोरंजन किया। प्रभास ने शानदार अभिनय के दम पर सालार ने थिएटर से लेकर बॉक्स ऑफिस अच्छा पसंद किया हैं। इतना ही नहीं, बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ओटीटी पर भी बहुत पसंद हो गई है। इसके कारण ओटीटी फिल्म का वर्चस्व स्थापित करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर Prashanth Neel ने सालार पार्ट-1 सीजफायर की हिंदी ओटीटी रिलीज की घोषणा की है।
Salaar हिंदी ओटीटी पर इस तारख को रिलीज होगा
दर्शकों को बहुत समय से प्रभास की फिल्म सलार की ओटीटी पर हिंदी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की डिमांड को पूरा करने के लिए फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज Salaar Hindi OTT Release को लेकर बड़ी घोषणा की हैं। इस कारण प्रभास की एक्शन थ्रिलर सालार हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर Online स्ट्रीम रिलीज होगी।
शुक्रवार 16 फरवरी 2024 तारीख से सब दर्शक इस हिंदी फिल्म का मजा ओटीटी पर ले सकेंगे। इससे पहले KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी सालार को दर्शकों ने बहुत रिस्पॉन्स दिया है। लेकिन यह फिल्म हिंदी में भी ओटीटी पर ज्यादा पसंद में उतरेगी। सालार ने बहुत अच्छा कलेक्शन भी किया हैं।
सालार की कुल कमाई
प्रभास की सालार पार्ट-1 सीजफायर फिल्म 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मिडिया रिपोर्ट के जानकारी नुसार, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं के बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करके धमाल मचाई थी। इसके साथ ही सालार फिल्म की कुल कमाई भारत में नेट 406 करोड़ रुपये थी और दुनिया भर में 617 करोड़ की कमाई हो गई थी।
यह भी पढ़े: भारत का 10 वी पास लड़का चीन में जाकर वेटर से बना 10 रेस्टोरेंट का मालिक!
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.