Aditya Narayan : पहले माइक से मारा, फिर फोन छीना और फेंक दिया
बीच कॉन्सर्ट भड़के आदित्य नारायण, फैन पर निकाला गुस्सा
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को एक फैन से बीच कॉन्सर्ट बदसलूकी करते देखा जा सकता है.
इस वीडियो में सिंगर एक फैन का फोन छीनकर फेंकते नजर आ रहे हैं.
म्यूजिक इवेंट को होस्ट करते हुए सिंगर ने पहले तो फैन के हाथ पर तेज से माइक मारा, फिर उसका फोन छीना और फेंक दिया.
आदित्य जिस युवक पर भड़के, वो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आदित्य नारायण का वीडियो बना रहा था.
लेकिन, आदित्य को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने फैन पर हमला बोल दिया.
आदित्य की ये हरकत देखकर सोशल मीडिया यूजर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
उनके इस रिएक्शन से सोशल मीडिया यूजर्स भी नाराज हो गए हैं.
पब्लिक यह भी बोल रही हैं इन्हें किस बात का इतना घमंड है?