Hug Day Wishes : इन खास संदेशों से अपने पार्टनर को विश करें हग डे
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू. बांहों की पनाह में तेरे. सारी जिंदगी गुजर जाए.
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम मुलाकात हो ना हो.
दिल की एक ही ख्वाहिश है, धड़कनों की एक ही इच्छा है, कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और मैं बस खो जाऊं.
दिल की हर बात मैं कहती
हूं तुमसे, छुपा हुआ कुछ नहीं रखती हूं तुमसे, बाहों में लेकर प्यार तू करले, बस येही कहने से डरती हु तुमसे.
कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार. मौका खूबसूरत है, आ गले लग जा मेरे यार.
मन ही मन करती हूं बातें दिल की हर एक बातें कह जाती हूं, एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं.
लग जा गले यह रात फिर न आएगी, किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी, बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में, रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
सिर्फ एक बार गले लगकर मेरे दिल की धड़कन सुन फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे.