Zomato Share Price : Q3 Results के बाद शेयर में जोरदार तेजी, न्यू 52 वीक हाई बनाया.
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.
सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंपनी को 138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह तीन फीसदी से ज्यादा उछलकर 147.50 रुपए के न्यू 52 वीक हाई पर पहुंच गया.
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 1948 करोड़ रुपए से बढ़कर 3288 करोड़ रुपए रहा.
Q3 Results के बाद शेयर में जोरदार तेजी है. इंट्राडे में इसने 147.50 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया.
एक्सपर्ट ने कहा कि टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म टारगेट 157-158 रुपए का बनता है.
अगर निवेशक थोड़ा इंतजार करते हैं तो 170 के पार यह शेयर पहुंच सकता है.
एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर अब री-रेटिंग के लिए तैयार है.